जगदलपुर- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि दोनों पति-पत्नी और बच्चा बाइक से दूर जाकर गिरे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आमागुड़ा चौक के पास का है।
जानकारी के मुताबिक मतकों में गुरुबंधु, उनकी पत्नी अनिता और बेटा त्रिनाथ शामिल है। तीनों लोग ओडिशा के रहने वाले थे। जगदलपुर हाइवे पर स्थित बस्तर हाट घूमने गए थे। लौटते वक्त हादसे का शिकार हुए हैं।
राहगीरों के मुताबिक रायपुर-ओडिशा रोड से शहर की तरफ मुड़ने के लिए आमागुड़ा चौक के पास युवक ने बाइक को रोका। इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी है। मृतकों के शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में बिखर गए।
वहीं हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्चे को एंबुलेंस 108 की मदद से महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है। आज तीनों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
जगदलपुर के अनिता की ओडिशा में हुई थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर की अनिता की शादी कुछ साल पहले ओडिशा के रहने वाले गुरुबंधु से हुई थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।