इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से शुरू हुई थी. इस पर्व की शुरुआत नहाए खाए के साथ होती है. साथ ही इस पर्व का समापन करना संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ होता है. जो की बेहद खास माने जाते हैं..
छठ पूजा पर विशेष तौर से सूर्य देवता और छठ माता की उपासना की जाती है. कहते हैं कि यह पूजा संतान की सुख समृद्धि के लिए की जाती है .19 नवंबर यानि आज छठ पूजा का तीसरा दिन होगा. इस दिन संध्या आरती किया जाता है. छठ पूजा के तीसरे दिन इस बार गजकेसरी योग और दिपुष्कर योग बनने जा रहा है, ज्योतिष में यह दोनों योग ही शुभ माने जाते हैं,
तो आईए जानते हैं कि छठ पूजा पर बनने जा रहे गज केसरी योग से किन राशियों की तकदीर चमकेगी.
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए गजकेसरी योग शुभ साबित होने वाला है. व्यापारिक कार्यों में तरक्की प्राप्त होगी. साझेदारी के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
कर्क-कर्क राशि वालों के लिए गजकेसरी योग बेहद लाभकारी रहने वाला है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. निवेश के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. नई-नई योजनाओं से लाभ प्राप्त होगा.
सिंह-सिह राशि वालों को सेहत में सुधार होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. छठ माता की कृपा से सिंह वालों की तकदीर पलट जाएगी. संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.