Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़tilda,MIS Yojna: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम... हर महीने कमाई की गारंटी,...

tilda,MIS Yojna: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम… हर महीने कमाई की गारंटी, सिर्फ 1000 रुपये में खुलवाएं खाता

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) में फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. जो दूसरे फिक्स्ड डिपॉजिट और विकल्पों से बेहतर हैं. पोस्ट ऑफिस की इस योजना की मैच्योर होने की अवधि 5 साल है.

भारत में अधिकतर लोग चाहते हैं कि उनकी जमापूंजी पर भले ही कम ब्याज मिले, लेकिन पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहे. ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ये स्कीम बेहद शानदार है. इस स्कीम में पैसे सुरक्षित रहने के साथ-साथ बैंकों के मुकाबले ब्याज भी ज्यादा मिलता है.

दरअसल भारत में पोस्ट ऑफिस के साथनिवेशकों का एक विश्वास का नाता है. अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) एक बेहतरीन विकल्प है. इस योजना में निवेश के बाद आपको हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होगी, और आपका पैसा भी पूरी तरह से महफूज रहेगा. इस स्कीम को National Savings Monthly Income Account (MIS) के नाम से भी जाना जाता है.

ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख तक कर सकते हैं जमा

पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS) में आप सिंगल अकाउंट के जरिये कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट खाते मेअधिकतम पैसे की सीमा 15 लाख रुपये तक है. यानी पति-पत्नी दोनों मिलकर ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो काफी फायदेमंद है. ज्वाइंट खाते में अधिकतम तीन लोग निवेश कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments