दुर्गा बाडा में गरबा महोत्सव का तीसरा दिन ..
तिल्दा नेवरा -शहर में गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है, गुजरात के पारंपरिक परिधान और जय-अंबे जय-अंबे की मधुर गूंज से सराबोर और गरबा ग्राउंड में 14 मिनट की मां अंबे की आराधना के बाद जब 2 हजार वाट के साउंड पर म्यूजिक के साथ ढोल-नगाड़े की गूंज शुरू होती है तो पूरे ग्राउंड में डंडियों की खनक के साथ कदमताल की भव्यता नजर आने लगाती है, कोई मां दुर्गा के अलग-अलग रूप में तैयार होकर पहुंचता है. तो कोई बॉलीवुड के कई पॉपुलर किरदारों से लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहे होते हैं।
गरबा महोत्सव की तीसरे दिन समय से पहले ही पूरा गरबा ग्राउंड दर्शको से खचाखच भर चूका था . माता की आरती के बाद जब गरबा शुरू हुआ तो ऐसा लग रहा था, मानो हल्की गुलाबी ठंड की तरह प्रतिभागियों के पैर थिरक रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे गरबा का रंग पार्टिसिपेट पर चढ़ने लगा उसके बाद गरबा महोत्सव पूरे परवान पर पहुंच गया, और देखते ही देखते ग्राउंड पर हजारों लोगों की मौजूदगी का, गरबा महोत्सव गवाह बन गया..सात दिवसीय गरबा उत्सव में आस्था के साथ-साथ फैशन के कई रंग नजर आते हैं…
5 साल के छोटे बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग भी पारंपरिक अलग-अलग ड्रेस पहने जब ग्राउंड में गरबा करते हैं, तो दर्शक भी गरबा करने के लिए आतुर होकर ग्राउंड में पहुंच जाते हैं… आर-आर-आर के गीत नाटू-नाटू और पंजाबी भांगड़ा पर जब पार्टिसिपेट ने गरबा शुरू किया तो सभी दर्शकों की नजरे उन्ही पर टिक कर रह गई. समिति के प्रमुख राजेश कोटवानी, विकास कोटवानी ने बताया कि प्रतिभागियों के जोश के साथ माता की की जा रही आराधना को देख दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है..। कार्यक्रम के निर्देशक आयुष कोटवानी ने बताया कि प्रतिदिन बेस्ट डांसर, बेस्ट कपल, और बेस्ट ड्रेस का अवार्ड दिए जाने के कारण पार्टिसिपेंट्स भी गरबा को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए प्रतिदिन नए लुक में नजर आते हैं,ताकि दर्शक उनके परफॉर्मेंस की सरहाना करें..।
18 साल का गरबा, शहर वासियों को रिश्ते में बंध रहा है..
दोस्ती की मिसाल के साथ रिश्तों के अनूठे बंधन को दर्शाता, दुर्गा बड़ा का गरबा महोत्सव पिछले 18 साल से शहर वासियों को रिश्ते में बांध रहा है, खुशी औरआनंद के इस उत्सव में युवा से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हो रहे हैं, दोस्ती के साथ-साथ अब इस उत्सव में पारिवारिक रिश्तों की मिठास भी देखने को मिल रही है, पति-पत्नी ही नहीं देवरानी- जेठानी ननंद भाभी इस उत्सव में शामिल हो रही है.और परिवार को बांधे रखने का संदेश दे रही है जिसके चलते यह उत्सव रिश्तों में बंधता नजर आ रहा है..
भाभी ननंद और देवरानी जेठानी बनी सेल्फी क्वीन..
गरबा में भाभी और ननंद की जोड़ी के साथ देवरानी-जेठानी गरबा सर्कल में आकर्षण का केंद्र बनी रही .यह दोनों जोड़िया सेल्फी क्वीन बनकर आई थी ,और मयूर की ड्रेस में दर्शकों को ध्यान खींच रही थी..|