तिल्दा नेवरा नगर पालिका में भाजपा का कब्जा हो गया है भाजपा की चंद्रकला वर्मा अध्यक्ष का चुनाव जीत गई है. वहीं तिल्दा के 22 वार्ड में से 12 से अधिक वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं।
वार्ड क्रमांक एक से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर यदु चुनाव जीत गए हैं। वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा के विनोद नेताम ने बाजी मारी है। वार्ड क्रमांक 3 में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। जबकि वार्ड नंबर 4 में भाजपा के धर्मेंद्र डहरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी दशरथ डहरिया को हराया है। वार्ड पाच में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कोटवानी ने भाजपा के दिग्गज राम पंजवानी के भाई दिनेश पंजवानी को करारी शिकस्त दी है।
वार्ड 6 में भाजपा की ज्योति नागवानी चुनाव जीतने में सफल हो गई है। जबकि वार्ड सात में सतीश निषाद ने कांग्रेस के कद्दावर नेता मोती हिंदुजा को हराकर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। वार्ड आठ में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं .जबकि वार्ड 9 में भाजपा के राजकुमार गेडरे लगातार चौथी बार जीत गए हैं। वार्ड क्रमांक 10 में निर्दलीय अन्नपूर्णा चुनाव जीत गई है। वार्ड 11 में में भी निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है,
जबकि वार्ड 12 में भाजपा प्रत्याशी पारुल अग्रवाल चुनाव जीत गई है। वार्ड 13 में पलक सुखवानी चुनाव जीती है. जबकि वार्ड 14 में पप्पू नामदेव कांग्रेस प्रत्याशी ने बाजी मारी है. यहां भाजपा के लुक्रराम बघेल तीसरे नंबर पर रहे। वार्ड 15 में कांग्रेस के सोनू मारकंडे चुनाव जीते हैं जबकि वार्ड 16 में कांग्रेस प्रत्याशी किरण छाबड़िया चुनाव जीती है। वार्ड 17 में भाजपा की जयेश पैकरा ने चुनाव जीता है जबकि वार्ड 18 मैं कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. वार्ड 21 से भाजपा की रानी जैन ने फतह हासिल की है। जबकि वार्ड 22 में भाजपा के प्रेम कोसले चुनाव जीते हैं। उधर चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने जबरदस्त आतिशबाजी करते हुए जुलूस भी निकाला
वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के ईश्वर यदु जीते,,
वार्ड 2 से भाजपा के विनोद नेम जीते
वार्ड तीन से निर्दलीय प्रत्याशी बबन लालवानी जीते
वार्ड 4 से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र डहरिया ने मारी बाजी,
वार्ड पाच से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कोटवानी जीते,
वार्ड 6 से भाजपा की ज्योति नागवानी जीती,
वार्ड 7 से भाजपा के सतीश निषाद दूसरी बार जीते
वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी ने दर्ज की जीत,
वार्ड 9 से राजकुमार गेडरे चौथी बार जीते,
वार्ड 10 , निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा जीती,
वार्ड 11 , निर्दलीय प्रत्याशी जीते,
वार्ड 12 -भाजपा प्रत्याशी पारुल अग्रवाल जीती
वार्ड 13-भाजपा की पलक सुखवानी जीती
वार्ड 14-कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू नामदेव जीते
वार्ड 15 कांग्रेस प्रत्याशी सोनू मारकंडे जीते
वार्ड 16 कांग्रेस प्रत्याशी किरण छाबड़िया जीती
वार्ड 17 भाजपा के जयेश पैकरा जीते,
वार्ड 18 कांग्रेस प्रत्याशी सनत सेन जीते
वार्ड 19 भाजपा प्रत्याशी जीते
वार्ड 21 भाजपा की रानी जैन जीती
वार्ड 22 भाजपा के प्रेम कोसले जीते