तिल्दा नेवरा -नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। गली-मुहल्लों से लेकर चौक-चौराहों में प्रत्याशी लुभावने वादे कर रहे हैं। फ्लैक्स बोर्ड, पंपलेट, साइन बोर्ड व वाहन से प्रचार किए जा रहे हैं। फेसबुक, वाटसअप, ट्विटर व इंस्ट्राग्राम जैसे हाइटेक सोशल साइट भी प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बने हैं। वहीं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जहां शहर में घूम-घूमकर प्रचार में तेजी ला रहे हैं, तो पार्षद प्रत्याशी वार्डों में जनता जनार्दन के पास जाकर वोट की जुगाड़ में है। इसमें कई पुराने जनप्रतिनिधि रूठे वोटरों को मनाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
तिल्दा नेहरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में है।यह पहला मौका है जब भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी कुर्मी,वर्मा समाज से है. ऐसे तो यहां अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं लेकिन टक्कर भाजपा की चंद्रकला वर्मा और कांग्रेस के लक्ष्मीनारायण वर्मा छोटू के बीच होनी है, तीसरी कैंडिडेट राजकुमार सोनी है जिसे आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है ये भी जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए है ,
शहर के 22 वार्डों में एक दो वार्डो को छोड़ दे तो भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। सभी वार्ड के पार्षद प्रत्याशी चुनाव में जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं, चुनावी प्रचार डोर टू डोर होने के साथ-साथ सो सोशल मीडिया पर भी जमकर देखा जा रहा है।
अध्यक्ष पद की उम्मीदवार भाजपा की चंद्रकला वर्मा पार्षदों को लेकर वार्ड वार्ड जाकर चुनाव प्रचार कर रही है. उन्होंने आज वार्ड चार और 16 के प्रत्याशी राहुल गोलू सोनी के साथ मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इसके एक दिन पहले वार्ड 15 में पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशी विकास कोटवानी के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया, इस दौरान भाजपा की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया. पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, दीपक शर्मा, रजत केसरवानी ,वार्ड 10 प्रत्याशी कृष्णा शर्मा, दीपक चोइथानी,के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
उधर वार्ड 5 में पार्षद पद के लिए कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे राजेश कोटवानी ने भी धुआंधार प्रचार किया। उनके साथ प्रचार करते हुए युवाओं की लंबी फौज साथ चलते हुए दिखी। राजेश कोटवानी ने प्रचार के दौरान अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि वार्ड का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पेयजल विधवा पेंशन आवास निर्माण समेत गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाएगा। राजेश के साथ कन्हेया हरि रमानी,दिलीप नहिचलानी, दिनेश खत्री.मडिक कोडवानी ,श्यामलाल माधवनी,राजेश जेठवानी, सुंदर दास जैसवानी.माधू निहिचलानी,अविनाश,दीपू निह्चलानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक प्रचार करते रहे ,
वार्ड 16 की कांग्रेस प्रत्याशी किरण बाला नायक ने भी अपने वार्ड में घर-घर जाकर प्रचार कर कांग्रेस के पंजा शॉप में बटन दबाने की अपील की। किरणबाला के साथ पूर्व पार्षद मनोहर गेहानी. प्रत्याशी पति कांग्रेसी नेता नानक छाबड़िया , प्रताप गेलानी, केसरवानी आदि प्रचार के दौरान शामिल थे, उधर वार्ड 13 में कांग्रेस प्रत्याशी ने पूर्व सांसद छाया वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरानंद हरीरामानी किशोर सेतपाल भीमसेन भोजवानी कन्हैया हरिरामानी के साथ प्रचार कर अपनेऔर अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीनारायण वर्मा छोटू के लिए वोट मांगे