एंकर तिल्दा नेवरा-नगर पालिका तिल्दा-नेवरा में निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकला एवं भाजपा के 12 और 5 निर्दलीय पार्षदो ने रविवार को गोपनीयता की शपथ ली। कांग्रेस के पार्षद मंच पर उपस्थित नहीं हुए।बाद में कांग्रेस के सभी 5 पार्षदो ने नगर पालिका भवन के अन्दर हाल शपथ ग्रहण की ..
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, के विशेष उपस्थिति में नगर पालिका प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम ने पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा को शपथ दिलाई उसके बाद वार्ड वाईज पांच-पांच पार्षद क्रमश; ईश्वर यदु,विनोद नेताम, निर्दलीय पार्षद बबन लालवानी, धर्मेंद्र डहरिया,ज्योति नागवानी, सतीश निषाद,जैश पैकरा. सहित 17 पार्षदों को शपथ दिलाई ।इस मौके पर भाजपा कायकर्ता भाजपा जिंदाबाद नारे लगाकर जमकर आतिशबाजी की ..जबकि कांग्रेस के पार्षद राजेश कोटवानी,किरण बाला नानक छाबड़िया,सोनू मारखडे,पप्पू नामदेव और पूर्णिमा-सनत सेन को एसडीएम आसुतोष देवांगन ने नगर पालिका भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई,और सभी पार्षदों का शाल पहना कर स्वागत किया।
शपथ ग्रहण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने कहां शहर की जनता ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौपी है.मै सभी को विश्वास दिलाती हुविकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाऊंगी । मेरी पहली प्राथमिकता घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने के साथ शहर की साफ सफाई होगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार ने अध्यक्ष का शाल पहनाकर अभिनंदन किया।इस मौके पर कांग्रेसी नेता लक्ष्मी नारायण वर्मा अजितेश शर्मा, मनोहर गेहानी,नानकराम छाबड़िया,राजेश जेठवानी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने शहर वासियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने भाजपा की रीति-नीति को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव पर विश्वास जताते हुएशहर के विकास की चाबी भाजपा की नगर सरकार को सौंपी है, इसके लिए मैं आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और नगर की नई सरकार को बधाई देता हू. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विष्णु सरकार सभी शहरों को स्वच्छ सुंदर और विकसित शहर बनाने प्रतिबद्धित है, हम तिल्दा-नेवरा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।और शहर का भरपूर विकास करेंगे। इसके लिए धन की कमी नहीं होगी।
विशिष्ट अतिथि धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस मौके पर समाजसेवी हीरानंद हरिरमानी, सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी, नरेंद्र शर्मा,बलौदा बाजार से आए विजय केसरवानी, सहित अन्य नेता मंच पर विराजमान थे।इसके पहले मंच पर छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । टंकराम वर्मा,और अनुज शर्मा के नगर पालिका पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतिशी स्वागत किया।