Saturday, October 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा किरना में सड़क पर बैठे मवेशियों को अज्ञात वाहन ने...

तिल्दा किरना में सड़क पर बैठे मवेशियों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 15 गायों की मौत 3घायल

तिल्दा किरना मार्ग पर गाव  के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया. जिसमें 15 मवेशी की मौत हो गई.शनिवार को सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर पानी की तरह बह रहे हैं खून और मर चुकी गायों को देखा तो वे आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया, बाद में पुलिस और तहसीलदार को समझाइए इस पर चक्का जाम खोला गया.

तिल्दा थाना क्षेत्र के किरना गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां बीती रत  एक अज्ञात वहां ने सड़क पर बैठे मवेशियों पर क्रूरता दिखाई और उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया. 15 मवेशियों को मौके पर मौत हो गई वही  3 मवेशियों  की हालत नाजुक है. ग्रामीण उनका इलाज करा रहे हैं.शनिवार को सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर पानी की तरह बह रहे हैं खून और मर चुकी गायों को देखा तो वे आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया, घटना के बाद गौ सेवकों में काफी आक्रोश है.

 घटना देर रात की बताई जा रही है.तिल्दा किरण धरसीवा मार्ग पर रोज की तरह देर रात कई मवेशी सड़क पर बैठे हुए थे. इसी दौरान किसी अज्ञात भारी वाहन 18 मवेशियों को रौंद दिया. इस घटना में 15 मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 3 मवेशियों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और राहत बचाव और मवेशियों का उपचार

वाहनजारी: पूरे मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गई है. वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात यहाँ से गुजरी वाहन ने घटना को अंजाम दिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घटना से नाराज गौ सेवक इस मामले को लेकर आज प्रशासन को ज्ञापन भी सौंप सकते हैं.

गौठानों के बाद भी सड़क पर मवेशी क्यों ?: मवेशियों के लिए सरकारें बड़ी बड़ी बातें तो करती है लेकिन धरातल में यह सब शून्य साबित होता है. दूसरी तरफ गौ मालिक भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह छुपाते हैं. जरूरत के समय मवेशियों को घर में रखा जाता है बाकी समय उसे बाहर छोड़ दिया जाता है जिसके कारण भी कई दुर्घटनाएं होती है. इससे मवेशियों के साथ साथ रोड पर आने जाने वाले राहगीरों की जान भी खतरे में रहती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments