तिल्दा नेवरा -पुलिस ने हार्वेस्टर के पार्टस चोरी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने फास्ट एक्शन लिया है जिसमें चोरी के महज 3 घंटे के भीतर ही 2 महिला आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। ये पूरा मामला रायपुर के नेवरा गांव के एक राइस मिल का है।
पीड़ित सौरभ अग्रवाल ने तिल्दा नेवरा थाने में शनिवार दोपहर 12 बजे FIR दर्ज करवाई की। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका नेवरा गांव के पुराना स्टेट बैंक के पास एक राइस मिल है। इस राइस मिल के कैंपस में वो हार्वेस्टर मशीन, ट्रक, कार समेत पुराने एसेसरीज के सामानों को रखते है। आज 11 बजे के करीब उसमें से कई मशीनों के लोहे के पार्ट्स गायब हो गए।
चोरी हुए इन पार्ट्स में हार्वेस्टर मशीन के एसेसिरीज थे। जिनमें 3 नग चैन, 3 चैन ज्वाईंटर, 1 नग टाईन, बेरिंग मशीन 3 नग, कटर ब्लेड 2 पैकेट और नट बोल्ट 1 घंटे के भीतर गायब हो गए। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए घटना स्थल की बारीकी से जांच की। फिर आसपास पूछताछ की तो पता चला वहां पर कुछ देर पहले दो महिलाएं पहुंची थी। ये दोनों महिलाएं दलाल तालाब के पास की रहने वाली 24 साल की प्रियंका देवार और 45 साल की पुष्पा यादव है। ये दोनों आपस में सहेलियां हैं।
पुलिस ने इन महिलाओं से जब पूछताछ की तो हुए गोल मटोल जवाब देने लगी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें थाने लाकर पूछताछ की। तो इन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद से पुलिस ने महिलाओं के पास से चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया। फिर इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।