सालभर के इंतजार के बाद,भक्ति और उल्लास के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय गरबा महोत्सव.. हजारों लोग बने गवाह
तिल्दा नेवरा सालभर के इंतजार एक माह की वर्कशॉप और दो दिनों की ग्राउंड रिहर्सल के बाद सार्वजनिक दुर्गा उत्सव दुर्गा बाडा में गरबा महोत्सव का मंगलवार को भक्ति और उल्लास के साथ शुभारंभ हुआ..lगरबा के पहले ही दिन जहां पूरा शहर गरबा के रंग में रंगा नजर आया. वहीं हजारों लोग और अपने परिवार के साथ गरबा महोत्सव के गवाह बने।मां जगदंबे की विशेष आरती एवं पूजा अर्चना कर शुरू हुएसात दिवसीय गरबा महोत्सव में पहले ही दिन दुर्गा बाड़ा गरबा के उल्लास से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के संचालनकर्ता आयुष कोटवानी ने जैसे ही गरबा शुरू करने का ऐलान किया.देखते ही देखते पूरा गोला पार्टिसिपेंट्स से भर गया ,गरबा की शुरुआत 14 मिनट की महा आरती से हुई, जिसमें 300 पार्टिसिपेट ने मां अंबे की आराधना की इसके बाद शुरू हुआ गरबा डांडिया तीन ताली व फ्री स्टाइल डांस, इस दौरान पार्टिसिपेट पूरी तरह से मस्त मगन होकर झूमते गाते नजर आए..’|

