तिल्दा नेवरा चैत्र नवरात्र के अवसर पर शहर के देवी मंदिरों में रविवार को अष्टमी का हवन पूजन कर पंडित व जजमान ने पूर्णाहुति दी। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए। सुबह से लेकर दोपहर तक हवन-पूजन का सिलसिला चलता रहा, जो देर शाम तक जारी रहा।कन्या भोज के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया
आज सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तो कि भीड़ रही, मंदिरों में अष्टमी पर हवन-अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर देवी भक्त हवन कार्य में शामिल होने देवी मंदिर पहुंचते रहे।नगर की कुल देवी महामाया में सुबह 11 बजे हवन कार्य पंडित महेश महाराज के द्वारा संम्पन्न कराया , मुख्य यजमान आशीष अग्रवाल के द्वारा हवन पूजन कराया. इस मौके पर महामाया समिति के अध्यक्ष संतोष सक्सेना, शिव अग्रवाल,जीवन वर्मा,सहित उपस्थित श्रद्धालुओं केद्वारा साढ़े 12 बजे हवन में पूर्णाहुति दी,महामाया मंदिर से संबंधित शीतला मंदिर में दोपहर 12 बजे हवन कार्य संपन्न हुआ।हवन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में शैलेश नितिन त्रिवेदी ने लाईन में लगकर प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया और माता के चरणों में मत्था टेका.
भंडारे में शैलेश नितिन त्रिवेदी ने लाईन में लगकर प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया
भैरवगढ़ माता मंदिर में समिति प्रमुख राम पंजवानी के यजमानी में हवन कार्य संपन्न हुआ।हवन के बाद कन्या भोज एव भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने प्रसाद के रूप भोजन ग्रहण किया।बगदई माता बिलाडी,झुलेलाल मंदिर माता मंदिर,मावली माता तिल्दा बस्ती,के साथ शहर के ज्यादातर माता मंदिरो में अष्टमी का हवन सपन्न हुआ हवन में भक्तो ने पूर्णाहुति दी,महामाया मंदिर ज्योत का विसर्जन सोमवार किया जाएगा।
माता के पंडालो में हवन कल
शहर में 50 से भी अधिक स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है एक दर्जन से भी अधिक बड़े पंडालो में सोमवार को हवन पूजन होगा.सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के प्रमुख विकास कोटवानी.राजेश भागवानी ने बताया कि सुबह 11 बजे पंडाल में हवन होगा दोपहर 1बजे कन्या भोज के बाद भंडारा प्रारम्भ होगा|हवन की शाम दुर्गा बाडा में चल रहे गरबा महोत्सव का समापन होगा गरबा संचालक आयुष कोटवानी,फंटू गेहानी नी राजेश जेठवानी ने बताया कि सात दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन शाम 6 बजे समारोह आयोजितकर किया जाएगा..राजेश कोटवानी,जीतू माधवनी ने बताया कि गरबा, समापन के बाद प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा..गरबा के सफल आयोजन में विशेष योगदान निभाने वाले रानी कोटवानी.अनुष्का गेलानी.डिंपल पंजवानी.डाली हरि रामानी.एकता गेलानी.पायल वाधवानी पलक कृपलानी.माही खूबचंदानी.अंजलि जैसवानी. मुस्कान बत्रा. गीतू दुम्बानी.कोयल निहचलानी.भाविका छत्तानी.का आयोजन के समिति के द्वारा सम्मान कर पुरस्कार किया जाएगा
विकास कोटवानी ने बताया कि मंगलवार को दुर्गा बाड़ा में रामलीला के मंचन के sath धूमधाम के साथ दशहरा उत्सव मनाया जाएगा,और रावण दहन कर आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी,