मेष:आपकी राशि के जातक बेलपत्र,लाल चंदन और लाल फूल से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें.
मिथुन:आप श्रावण मास में भांग,धतूरा,कुश,मूंग और दूब से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें.
मकर:आपकी राशि के लोगों को शिवजी को नीलकमल या नीले फूल, बेलपत्र,शमी के पत्ते, भांग,धतूरा आदि चढ़ाना चाहिए
सावन माह का प्रारंभ आज 4 जुलाई से हुआ है. श्रावण मास भगवान भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय है. सावन माह में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. यदि आप सावन में राशि के अनुसार शिवजी की पूजा करते हैं तो वे जल्द प्रसन्न हो सकते हैं. इसके साथ ही आपके ग्रह दोष भी शांत रहेंगे. आपकी राशि के लिए शिव पूजा की विधि क्या है? यह आप भी जानना चाहेंगे. नेवरा के ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष शर्मा से जानते हैं सावन में राशि अनुसार शिव पूजा की विधि.
सावन में राशि अनुसार शिव पूजा
मेष: आपकी राशि के जातक बेलपत्र, लाल चंदन और लाल फूल से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. गुलाब वाले जल में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें. ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करे
वृष: सावन में आपकी राशि के लोग गाय के दूध, दही, सफेद फूल, गंगाजल आदि से शिव जी की पूजा करें. केवड़े और दही से शिवलिंग का अभिषेक करें. महामृत्युंजय का मंत्र जाप या ओम नागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें.
मिथुन: आप श्रावण मास में भांग, धतूरा, कुश, मूंग और दूब से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. पानी में दही मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. गन्ने का रस भी अर्पित कर सकते हैं. ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्र का जाप कल्याणकारी रहेगा.