तिल्दा नेवरासार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में दुर्गा बाडा में चल रहे गरबा महोत्सव के दूसरे दिन भी हजारों परिवार गरबा की प्रस्तुति देखने पहुंचे.आस्था और श्रद्धा के इस महापर्व का साक्षी बनने के लिए ज्यादातर दर्शकों ने भी पारंपरिक पहनावा ही अपनाया, पहले मां जगदंबे की आरती हुई फिर शिव टोली ग्रुप ने प्रभावी ढंग से शिव स्तुति दी, इसके बाद गुजरात गीतों पर गरबे शुरू हुंए।
सात दिवसीय गरबा महोत्सव के दूसरे दिन गरबा करने वाले प्रतिभागी दो गुने उत्साह से पहुंचे. पारंपरिक खूबसूरत वेशभूषा में सज-धजकर आए गरबा प्रतिभागी फैशन के कई रंगों में दिखे।
कोई फिल्मी किरदारों में बणठण कर पहुंचा. तो कोई मां अंबे और भगवान शिव का रूप धारण कर। देखने वाले कई दर्शक भी इसी तरह के पहनावा में थे। गरबा शुरू करने के लिए जैसे ही आयुष कोटवानी ने इशारा किया सभी पार्टिसिपेंट्स गोले में पहुंच गए। उसके बाद 2 लाख वाट साउंड के बीच शक्ति की भक्ति का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था। रात 9 बजे तक लगने लगा मानो पूरा शहर सार्वजनिक दुर्गा गरबा महोत्सव का हिस्सा बनना चाह रहा हो. पहले गुजराती गरबा गीतों के बीच गरबा हुआ फिर सदाबहार फिल्मी गीतों पर नृत्य संगीत और भक्ति के साथ फैमिली फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ तीन ताली और फ्री स्टाइल को इंजॉय किया।
फिल्मी किरदारों में बणठण कर फैशन के कई रंगों में दिखे पार्टिसिपेंट्स
कई गर्ल्स पार्टिसिपेंट्स गर्ल्स फ्रेंड ब्वॉय फ्रेंड्स कपल के रूप में पहुंचे थे..ऐसी कपल जोड़ियो में एक प्रिया शर्मा बॉयज की वेशभूषा में जींस और टोपी जैकेट पहनकर अपनी गर्ल्स फ्रेंड मीना तालरिया के साथ जब गोले में गरबा करने पहुंची तो, दर्शकों ने माता के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया.. इसी तरह वार्ड पांच का थावरानी,परिवार संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने, पूरे परिवार के साथ गरबा करने पहुंचे,दर्शकों ने इस थीम की खूब सराहना की.. इसके अलावा कई पार्टिसिपेंट्स शिव की टोली, नाग नागिन, डाकू और हसीना, राम-सीता, राधा- कृष्ण. दूल्हा-दुल्हन के अलावा अलग-अलग रूप मैं गरबा करते हुए दिखे… आयोजकों ने भी कंजूसी न दिखाते हुए एक से बढ़कर एक इनाम देकर पार्टिसिपेंट्स का मनोबल बढ़ाया..|
आयोजक मंडल के राजेश कोटवानी जीतू माधवानी विकास कोटवानी बबलू भागवानी ने बताया कि प्रतिदिन बेस्ट ड्रेसअप. बेस्ट गरबा, बेस्ट एनर्जी के लिए पार्टिसिपेट को पुरस्कार दिया जाता है. गरबा का संचालन कर रही रानी कोटवानी.अनुष्का गेलानी.डाली हरीरामानी. पायल वाधवानी. डिंपल पंजवानी. माही खूबचंदानी. पलक कृपलानी. सेजल पंजवानी. काजल कृपलानी. एकता गेलानी. की नजर बेस्ट प्रतिभागियों पर होती है.. बीच-बीच में आयोजक मंडल के राजेश कोटवानी व सदस्यों के द्वारा दर्शकों को भी पुरस्कार देने के लिए प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर देने वालों को तत्काल समिति की ओर से पुरस्कार दिया जाता है..