Friday, December 27, 2024
Homeदेश विदेशमहादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मोबाइल सहित ये...

महादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मोबाइल सहित ये चीजें हुईं बरामद 

झारखंड के हजारीबाग की पुलिस ने महादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के कई सिम, 12 कार्ड, तीन चेक बुक, एक पासबुक, तीन लैपटॉप और एक फाइबर केबल बरामद की है

आरोपियों के पास से एक मार्केट एनालिसिस आईसीसी वर्ल्ड कप विनर लिखा हुआ बैट भी जब्त किया गया है. हजारीबाग पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. साइबर अपराधी 50 से अधिक बैंक खातों से पैसा प्राप्त करके एटीएम से निकलते थे.

एटीएम से निकालते थे पैसा

इसके बाद सारा पैसा देश के कई राज्यों में जमा किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में रहकरगोरखधंधा कर रहे थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ भी करेगी, ताकि महादेव ऐप से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास पाल, कुलदीप मेहता और रोहित मेहता के रूप में की गई है.

सरकार ने बेटिंग ऐप्स पर लगाया बैन

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर कुछ दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. सरकार ने महादेव ऐपको बैन कर दिया है. इसके बाद इन ऐप्स के जरिये इंडिया में ऑनलाइन सट्‌टा नहीं लगाया जा सकेगा. महादेव ऐप का नाम पिछले काफी दिनों से चर्चा में है.

पहले इस ऐप के मालिक की दुबंई में करोड़ों की शादी और बाद में छत्तीसगढ़ में इसको चलाने वाले लोगों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चर्चा में रही थी. ऐसे में सरकार ने महादेव ऐप सहित देश में चलने वाले इसी तरह के 22 ऐप्स को बैन कर दिया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments