Friday, December 27, 2024
Homeशिक्षाIND vs SA: द. अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान;...

IND vs SA: द. अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान; टी20 में सूर्यकुमार, वनडे में राहुल करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। गुरुवार को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बैठक की और टीम को अंतिम रूप दिया।

बीसीसीआई ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए एलान किया है कि सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं केएल राहुल को वनडे में कप्तानी सौंपी गई है। यानी राहुल वनडे के नए कप्तान और अगले विश्व कप के लिए बीसीसीआई के प्लान का हिस्सा हो सकते हैं

टेस्ट टीम से रहाणे बाहर, राहुल-श्रेयस की वापसी, बुमराह उपकप्तान
टेस्ट टीम से 35 साल के अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर वह कुछ खास नहीं कर सके थे। दो टेस्ट की दो पारियों में वह सिर्फ 11 रन बना सके थे। हालांकि, उससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने जरूर 89 और 46 रन की पारी खेली थी। इस फाइनल के जरिये ही रहाणे ने टेस्ट टीम में वापसी की थी। उससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था।

वहीं, चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। पुजारा ने पिछला टेस्ट इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसमें उन्होंने दो पारियों में 14 और 27 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर ही हैं। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रेयस ने पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था।

वहीं, राहुल ने पिछला टेस्ट इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह की करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछला टेस्ट जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, बुमराह को उकप्तान भी चुना गया है।

भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

टी20 में शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा की हुई वापसी
टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रहे हैं।

भारत की टी20 टीम: 
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

टीम पर चर्चा करने के साथ ही इस बैठक में अगले बड़े टूर्नामेंट टी20 विश्व कप के लिए खाका भी तैयार किया गया। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है। इस दौरान दोनों टीमें तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम छह दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 10 दिसंबर से टी20 सीरीज, 17 दिसंबर से वनडे सीरीज और 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

तारीख मैच जगह
10 दिसंबर पहला टी20 डरबन
12 दिसंबर दूसरा टी20 जीक्यूबेरा
14 दिसंबर तीसरा टी20 जोहानिसबर्ग
17 दिसंबर पहला वनडे जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर दूसरा वनडे जीक्यूबेरा
21 दिसंबर तीसरा वनडे पार्ल
26-30 दिसंबर पहला टेस्ट सेंचुरियन
3-7 जनवरी (2024) दूसरा टेस्ट केप टाउन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments