जगदलपुर
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बुजुर्ग अपने घर में ही जिंदा जल गया बताया जा रहा है कि, वो अलाव जलाकर बैठा था जिससे पहले आग उसके कपड़े पर लगी, फिर आधा शरीर जलकर खाक हो गया..। उसके घुटने से नीचे पैर का कुछ हिस्सा ही बचा है मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है…।
जगदलपुर के गंगानगर वार्ड क्रमांक-23 के रहने वाला बुजुर्ग शिव शंकर यादव घर में अकेले रहता था . रविवार शाम को उन्होंने अपने घर पर अलाव जलाकर रखा था इस दौरान अचानक उनके कपड़े में आग लग गई। जिससे उनका शरीर जल गया और वो बेसुध होकर नीचे गिर गया.इससे उसका शरीर जल गया ..
बताया जा रहा है आग की लपटें इतनी थी कि आस-पास में रखा सामान भी जल गया जिसके बाद आग की लपटें फैली और घर से धुआं उठने लगा। वहीं, आस-पास के लोगों ने जब धुआं देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था। शरीर आधा जल चुका था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।