Wednesday, November 20, 2024
Homeखेलटी20 विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, आयरलैंड को आठ विकेट...

टी20 विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, आयरलैंड को आठ विकेट से हराया, रोहित का अर्धशतक

भारतीय टीम ने जीत के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप का आगाज किया है.आयरलैंड की टीम भारत के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाई. आयरलैंड को मात देने के बाद अब रोहित एंड कंपनी के सामने अगली भिड़ंत 9 जून को पाकिस्‍तान से है, जहां इसी मैदान पर हमें बाबर आजम की टीम का सामना करना है.

हाइलाइट्स

भारत को जीत के लिए 97 रनों का छोटा लक्ष्‍य मिला.
हार्दिक पंड्या ने मैच में तीन विकेट निकाले.
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले.

 

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी. टीम इंडिया की जीत के हीरो गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह रहे, जिन्‍होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से आयरलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहसनहस कर दिया. बैटिंग के दौरान रोहित शर्मा ने अर्धशतक ठोक आयरलैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. लंबे वक्‍त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक ने इस मैच में तीन विकेट निकाले. जस्‍सी और अर्शदीप को भी दो-दो विकेट मिले.

97 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत की शुरुआत भी खास अच्‍छी नहीं रही. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली महज एक रन के निजी स्‍कोर पर कैच आउट हो गए. फिर हिटमैन का साथ निभाने के लिए नंबर-3 पर ऋषभ पंत 36(26) आए. 22 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दोनों ने 54 रन की शानदार साझेदारी बनाई. इस दौरान रोहित शर्मा ने चार चौकों और तीन छक्‍कों और 140 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइकरेट से 37 गेंदों पर 52 रन बनाए. इसके बाद हिटमैन कोहनी में गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर वापस डगआउट लौट गए. फिर पंत का साथ निभाने के लिए सूर्यकुमार यादव और महज दो रन बनाने के बाद बड़ा शॉर्ट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए. नए बैटर शिवम दुबे ने दो गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बनाया.

आयरलैंड ने 50 रन पर गंवाए 8 विकेट
पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की टीम पूरे 20 ओवर बैटिंग भी नहीं कर पाई. 16 ओवरों में यह टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड मैच में 60 रन भी नहीं बना पाएगा. 50 रन पर ही टीम ने अपने आठ विकेट गंवा दिए थे. नंबर-7 पर बैटिंग करने आए गैरेथ डेलानी ने टीम की लाज बचा ली. टी20 वर्ल्‍ड कप में आयरलैंड का सबसे छोटा स्‍कोर 68 रन है. गैरेथ डेलानी ने इस मैच में 14 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. नौवें विकेट के लिए उन्‍होंने जोशा लिटल के साथ मिलकर 27 रन की साझेदारी बनाई. नंबर-9 के बैटर लिटल ने खुद 13 गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया. जिसकी मदद से जैसे-तैसे आयरलैंड ने 96 रन बना दिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments