T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेला गया. गुयाना में खेले गए इस मुकाबले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब खिताबी मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने गुरुवार (27 जून) को सेमीफाइनलमुकाबले में इंग्लैंड टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही 2 साल पुराना बदला भी ले लिया है.
दरअसल, पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर बाहर किया था. अब रोहित ब्रिगेड ने उस हार का बदला लेकरफाइनल में एंट्री कर ली है. दोनों टीमों के बीच मौजूदा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया.
कुलदीप-अक्षर के सामने ढेर हुई
बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 172 रनों का टारगेट दिया. जवाब में इंग्लैंड टीम 16.4 ओवरों में ही 103 रनोपर सिमट गई. इसके साथ ही मुकाबला और फाइनल का टिकट गंवा दिया. इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका.
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने अंग्रेजों को जरा भी मौका नहीं दिया. हैरी ब्रूक ने 25, कप्तान जोस बटलर ने 23, जोफ्रा आर्चर ने 21 और लियाम लिविंगस्टोन ने 11 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलता मिली.
ग्लैंड टीम का स्कोरकार्ड: (103 रन, 16.4 ओवर)
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
अक्षर पटेल कैच- ऋषभ पंत अक्षर पटेल 23 1-26
फिल साल्ट क्लीन बोल्ड बोल्ड जसप्रीत बुमराह 5 2-34
जॉनी बेयरस्टो क्लीन बोल्ड अक्षर पटेल 0 3-35
मोईन अली स्टंपिंग- ऋषभ पंत अक्षर पटेल 8 4-46
सैम करन LBW आउट कुलदीप यादव 2 5-4
हैरी ब्रूक क्लीन बोल्ड कुलदीप यादव 25 6-68
क्रिस जॉर्डन LBW आउट कुलदीप यादव 1 7-72
लियाम लिविंगस्टोन रनआउट/कुलदीप यादव —- 11 8-86
आदिल राशिद रनआउट/सूर्यकुमार यादव — 2 9-88
रोहित की आतिशी फिफ्टी, सूर्या-पंड्या की ताबड़तोड़ पारी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 2 छक्के और 6 चौके जमाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन जड़े.
इनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. आखिर में रवींद्र जडेजा ने 9 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (171/7, 20 ओवर)
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
विराट कोहली क्लीन बोल्ड रीस टॉप्ली 9 1-19
ऋषभ पंत कैच- जॉनी बेयरस्टो सैम करन 4 2-40
रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड आदिल राशिद 57 3-113
सूर्यकुमार यादव कैच- क्रिस जॉर्डन जोफ्रा आर्चर 47 4-124
हार्दिक पंड्या कैच- सैम करन क्रिसजॉर्डन 23 5-146
शिवम दुबे कैच- जोस बटलर क्रिस जॉर्डन 0 6-146
अक्षर पटेल कैच- फिल साल्ट क्रिस जॉर्डन 10 7-170
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच रोमांचक जंग
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब-तब दोनों के बीच रोमांचक
जंग देखने को मिली है. इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले हुए हैं, जिसमें भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते.
यदि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच टकराव के आंकड़ें देखें तो इसमें भी भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें बराबर नजर आती हैं. टी20 वर्ल्ड कपमें अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 3 मुकाबले जीते और 2 हारे हैं.
भारत Vs इंग्लैंड हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 24
भारत जीता:13
इंग्लैंड जीता: 11
टी20 वर्ल्ड कप में हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 5
भारत जीता: 3
इंग्लैंड जीता: 2
मैच में ये है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक
पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली.