राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आजछत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंच रहीं हैं. महामहिम, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी. यह आयोजन विधानसभा के रजत जयंती वर्ष समारोह को लेकर किया गया है. द्रौपदी मुर्मू विधानसभा के संयुक्त विधायक दल को संबोधित करने वाली तीसरी राष्ट्रपति होंगीं. इसके पहले डॉक्टर अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल छत्तीसगढ़ विधानसभा के संयुक्त विधायक दल को संबोधित कर चुके हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा,
आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच खेला गया. मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ. मुकाबलेमें ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने शानदार अंदाज में 4 विकेट से जीत दर्ज की.
चेन्नई ने जीत के साथ किया आगाज
सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में किराना दुकान संचालक के घर से नगदी और जेवर सहित करीब 25 लाख रुपए की लूट सहित तीन वारदातों को अंजाम देने वाले हथियारबंद नकाबपोश गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच के बाद आरोपियों तक पहुंच गई। आरोपियों के पास से लूटा गया सोना-चांदी, नकदी, कट्टा और पिस्टल बरामद किए गए हैं।
सरगुजा में आतंक मचा रहे हथियारबंद लुटेरे गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने STF जवानों से भरी एक पिकअप वाहन को अपना निशाना बनायाऔर सड़क पर लगी कमांड IED ब्लास्ट कर दिया । हालांकि, धमाके की चपेट में आने से वाहन बाल-बाल बची।ब्लास्ट के बाद लोहे के टुकड़े शरीर पर पड़ने से 2 जवान और एक वाहन चालक जख्मी हो गए हैं। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।
फोर्स से भरी गाड़ी पर नक्सलियों ने किया ब्लास्ट
कोरबा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौमस बदला हुआ है। साथ ही आज भी आंधी-तूफान का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिजली गिरने से अलग-अलग जगह 4 दिन में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 मौत
बीजापुर में सुरक्षाबलों के लाल आतंक पर चौतरफा प्रहार की वजह से अब नक्सलवाद का दम निकल रहा है. एक साथ कुल 22 माओवादियों ने बीजापुर पुलिस फोर्स के सामने हथियार डाले हैं. इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी (TSC) और AOB डिवीजन पार्टी के सदस्य भी शामिल हैं.
बीजापुर में 22 नक्सलियों का सरेंडर
छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक भोरमदेव महोत्सव की तैयारी जारी है। यह महोत्सव 26 और 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, लोककला और परंपराओं का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।भोरमदेव महोत्सव के शुभारंभ व समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समेत सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है
भोरमदेव महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
छत्तीसगढ़ के 2 शहरों में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। रायपुर और बिलासपुर में प्रार्थना सभा में धर्मांतरण की शिकायत पर हिंदू संगठन और बजरंग दल कार्यकर्ताओं मौके पर पहुंचे। रायपुर के मुजगहन और बिलासपुर के सरकंडा थाना इलाके का ये मामला है।
राजधानी और न्यायधानी में धर्मांतरण पर बवाल