Sunday, March 23, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ओपनिंग मुकाबले में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. की टक्कर है. 22 मार्च (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में के केआर ने आरसीबी को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया है. इस टारगेट को आरसीबी ने 17वें ओवर हासिल कर लिया.

बेंगलुरु ने जीता IPL-18 का ओपनिंग मैच

छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं छत्तीसगढ़ में आयोजित भर्ती रैली में शामिल 6हजार 726 युवाओं में 680 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।भारतीय सेना द्वारा Join Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट पर यह रिजल्ट अपलोड किया गया है। इसके अलावा, सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी सूची जारी की गई है।

अग्निवीर भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी 680 अभ्यर्थियों का चयन हुआ,

छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों ने आंदोलन तेज कर दिया है. पंचायत सचिवों को सरकार ने 24 घंटे में काम पर लौटने का आदेश दिया था. इसके जवाब में हड़ताली सचिवों ने लोरमी में धरना स्थल पर सरकारी आदेश की प्रतियां जला दीं. वहीं बेमेतरा में भी शहर के जय स्तंभ चौक में प्रशासन के आदेश की प्रति जलाकर सचिवों ने अपना विरोध जताया है.

छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी,
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अफसरों ने वन मंत्री केदार कश्यप को गलत जानकारी दे दी। इससे विधानसभा में मंत्री का जवाब गलत साबित हो गया। भड़के मंत्री कश्यप ने जांच के आदेश दिए। अब DFO समेत 5 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही 2 अफसरों पर अनुशासनात्मक एक्शन लिया गया है।
अफसरों ने मंत्री को दी गलत जानकारी…भड़के मंत्री केदार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट हो गई। शनिवार को नकाबपोश बदमाशों ने धान व्यापारी के कर्मचारियों को लूट का शिकार बनाया। इसके लिए लुटेरों ने स्कॉर्पियों से कर्मचारी की कार का पीछा किया और टक्कर मारकर उसे रोक लिया।धान व्यापारी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू ने तुरंत अपने मालिक को लूट की वारदात के बारे में जानकारी दी। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियाडीह के पास की है।

धमतरी में दिनदहाड़े 20 लाख रुपए की लूट

MP के उपनगर ग्वालियर की गलियों में इन दिनों एक अनजान महिला का खौफ है। आधी रात को अचानक यह महिला घरों की डोर बेल बजाती है, जब घर के लोग बाहर आते हैं तो कोई नहीं होता। राजा की मंडी इलाके में लोग रात को घर में सो नहीं पा रहे हैं। जब लोगों ने गलियों में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो एक अलग ही कहानी सामने आई है।एक महिला सफेद सलवार सूट में चुनरी पूरी चेहरे पर ढकी हुई निकलती है और घरों में डोल बेल बजाती हुई गायब हो जाती है।

ग्वालियर में आधी रात अनजान महिला का खौफ

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। तेज गर्मी के बाद अब राजधानी रायपुर समेत कई जगह बादल छाए हुए हैं। सरगुजा संभाग में तो जमकर ओले गिरे हैं। सूरजपुर, बलरामपुर में फसलों को नुकसान हुआ है।प्रदेश के पांचों संभागों में अंधड़ और हल्की बारिश का अलर्ट है। इस बीच बिजली गिरने से बलरामपुर में , MCB जिले में एक महिला और कोंडागांव में एक युवक की जान चली गई।

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम… सूरजपुर में जमकर ओले गिरे

रायपुर के तीन बांग्लादेशी घुसपैठ भाइयों के पासपोर्ट रद्द हो गए हैं। छत्तीसगढ़ ATS ने यह कार्रवाई की है। आरोपियों ने फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड के सहारे अपना फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाया था। आरोपियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को भी रद्द करने के लिए संबंधित डिपार्टमेंट को लेटर भेजा गया है। ये घुसपैठिए पिछले 8 साल से रायपुर में रहकर कबाड़ी का काम कर रहे थे।

रायपुर के 3 बांग्लादेशी घुसपैठियों के पासपोर्ट रद्द
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन – 18 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन मीडिया से मुखातिब हुए। जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम में हुए बदलाव और युवा खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात रखी।राजस्थान टीम में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए संजू सैमसन ने कहा कि- ईमानदारी से कहूं, तो यह वो चुनौती है। जो आईपीएल ने मेरे सामने रखी है।

इंडियन प्रीमियर लीग राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच आज

भाटापारा जिले में शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लोहे का गार्डर रखकर बड़ा हादसा करवाने की कोशिश करने वाले आठ आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के कारण भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर आ रही मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
 शराब के नशे में रेलवे लाइन पर रखा गार्डर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments