Thursday, December 26, 2024
Homeशिक्षाप्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश तिल्दा नेवरा पहुंचे..मिलरों की...

प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश तिल्दा नेवरा पहुंचे..मिलरों की सुनी समस्याए.

प्रदेश मिलर्स संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष योगेश अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को तिल्दा नेवरा पहुंचे। इस अवसर पर राइस मिलर्स द्वारा भव्य स्वागत  किया गया।स्थानीय एक होटल में आयोजित बैठक में तिल्दा नेवरा एवं खरोरा के सभी मिलर्स ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के सामने मिलर्स ने अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए बताया कि राइस मिलर्स विगत 2 वर्ष से भुगतान नही होने से परेशान है,भुगतान नहीं होने से जहां कई मिल बंद पड़े हैं वही मिलर्स  कस्टम मिलिग का चावल जमा नहीं कर पा रहे हैं..तिल्दा नेवराराइस मिल संघ के अध्यक्ष राजू गांधी, एवं खारोरा राइस मिल संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया की तिल्दा नेवरा और खरोरा के मिलरो का 200 करोड़ से भी अधिक का भुगतान रुका हुआ है.इसको लेकर  मिलर्स काफी चिंतित है।

मिलर्स ने अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए

मिलरों की समस्या सुनने के बाद योगेश अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद गत 24 नवंबर को मिलरो के रुके भुगतान एवं अन्य हो रही परेशानियों को लेकर खाद्य सचिव एवं मार्क फेड सहित विभाग के अन्य अधिकारियों से उनके द्वारा मुलाकात की गई थी,अधिकारियों ने जल्द से जल्द भुगतान कराने आश्वासन दिया है.बैठक में उपस्थित सभी मिलरो के द्वारा निर्णय लिया गया कि जब तक मिलरों की समस्याओं रुका भुगतान शासन नहीं करेगा तब तक मिलर्स धान उठाने डिलीवरी आर्डर जारी नहीं कराएगे..

बैठक में राज कुमार गांधी अध्यक्ष तिल्दा नेवरा राइस मिल एसोसिएशन.राजीव अग्रवाल अध्यक्ष राइस मिल खरोरा.वरिष्ठ उद्योग पति प्रमोद अग्रवाल,राम गोपाल मुनका’ शेख नुरुद्दीम जी जिला अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन.दिलीप अग्रवाल उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल, राम पंजवानी, दीनानाथ अग्रवाल, अशोक वाधवानी;निलिम्प अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, दीपक शर्मा, दिनेश खुबवानी,सागर लालवानी, सुनील रोहडा,सुरेश शर्मा, बृजेश सिंघानिया, चैतन्य अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सोनू मनहरे,गौतम अग्रवाल,हरिश छत्तानी, विनय अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल टिक्की शर्मा प्रकाश अग्रवाल कपिल अग्रवाल अमित अग्रवाल.सहित अन्य सभी राइस मिलर उपस्थित थे,,|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments