विधानसभा चुनाव के लिए जनता को लुभाने के लिए पिछले डेढ़ महीने में नेताओं ने जो धुआंधार सभाए और प्रचार किए , अब 17 नवंबर को जनता इसका हिसाब करेगी, इस बार चुनाव में कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, के साथ केंद्रीय मंत्रियों ने सभा और रोड शो का शतक पूरा किया.. हालांकि भूपेश बघेल ने इसमें बाजी मारते हुए सबसे अधिक समय व रोड शो किए, जबकि अरुण साव और केंद्रीय मंत्रियों के साथ रमन सिंह ने भी कई सभाओं के साथ प्रदेश नापा..
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अमित शाह ,स्मृति ईरानी. अनुराग ठाकुर.प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों की सभा हुई, वहीं कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी.पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी.सीएम भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैंज की सभाएं और रोड शो हुए..