Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़simga,बीजेपी नेता अनिल पांडे के यहां पुलिस की रेड, 24 जुआरी 11...

simga,बीजेपी नेता अनिल पांडे के यहां पुलिस की रेड, 24 जुआरी 11 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

सिमगा। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से पुलिस अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गंभीर हो गई है। तस्करी या नशे के सामानों के परिवहन को रोकने जहाँ मुख्य मार्गो में वाहनों की जाँच हो रही है तो वही जुआ, सट्टा जैसे आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में सिमगा पुलिस को बड़ी कमयाबी मिली है।

जानकारी के मुताबिक़ यहाँ पुलिस ने एक भाजपा नेता अनिल पांडे के आवास में छापेमारी कर बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। दबिश के दौरान करीब 24 जुआरी दांव लगाते पुलिस के हत्थे चढ़े गए। उनके पास से करीब 11 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल और बाइक भी जब्त किया है। बहरहाल पुलिस अब सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

आरोपी जुआरियों के नाम

  • पंकज धीरानी पिता दीपक उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा
  • विष्णु मांडले पिता संतराम उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 01 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
  • हंसराम साहू पिता काशीराम उम्र 39 साल निवासी ग्राम पेंडरी थाना भाटापारा ग्रामीण
  • प्रदीप मोटवानी पिता साजन दास उम्र 40 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी भिलाई थाना स्मृति नगर जिला दुर्ग
  • पवन किंगरानी पिता पन्नुमल उम्र 48 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण
  • भीषम साहू पिता रूप राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम पेंडारी थाना भाटापारा ग्रामीण
  • योगेश कुमार पिता बादल कुमार खिलवाड़े उम्र 32 साल निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा
  • कौशल कुमार पिता विदेशी साव उम्र 40 साल निवासी कैलाश नगर मठपारा थाना उरला जिला रायपुर
  • सुनील कुमार  उम्र 43 साल निवासी तिल्दा कैंप नेवरा जिला रायपुर
  • सुशील कुमार पिता प्यारेलाल देशलहरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
  • सहदेव चेलक पिता तिहारू राम उम्र 30 साल निवासी ग्राम खंडुवा थाना सिमगा
  • देवेंद्र वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुमा थाना भाटापारा ग्रामीण
  • दया दास बारले पिता बगश उम्र 57 साल निवासी ग्राम हीरापुर थाना पिपरिया जिला कवर्धा
  • इंदर शर्मा पिता रामूलाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  • श्रीकांत तिवारी पिता शिव तिवारी उम्र 35 साल निवासी मंगला चौक वार्ड नंबर 07 बिलासपुर थाना सिविल लाइन, बिलासपुर
  • अश्वनी पटेल पिता कृष्ण पटेल उम्र 31 साल निवासी रगरा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम
  • मनीष रात्रि पिता अशोक रात्रि उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सतनामी पारा खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
  • घनश्याम चंद्राकर पिता शत्रुघ्न उम्र 45 साल निवासी जय स्तंभ चौक खम्हरिया थाना खमरिया जिला बेमेतरा
  • अजय शर्मा पिता मनीशंकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीहूपारा सिमगा थाना सिमगा
  • मोहनलाल पिता रामलाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम खारती थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
  • विनोद चंद्राकर पिता गया राम उम्र 28 साल निवासी ग्राम बैत्री थाना पिपरिया जिला कबीरधाम
  • गोपाल यदू पिता रामदयाल यदू उम्र 28 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण
  • हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया पिता गुरविंदर सिंह उम्र 40 साल निवासी ब्राह्मणपारा सिमगा
  • अनिकेत पांडे पिता अनिल पांडेय उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 8 सिमगा थाना सिमगा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments