श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप मैच पर फैन्स की नजरें हैं. दोनों टीमें दो अंक प्राप्त करने के लिए मैदान में हैं. अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम हैं. वहीं, श्रीलंका की अगुवाई वानिंदु हसरंगा कर रहे हैं.साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप-डी का हिस्सा हैं.इस ग्रुप में नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल जैसी टीमें भी हैं.इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज ग्रुप डी के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत श्रीलंका से हो रही है. श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में महज 77 रन पर ऑलआउट हो गई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लंकाई टीम के चार खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए. इस दौरान आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो दो अंकों में भी रन नहीं बना पाए. ओपनिंग बैटर कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज के बैट से 16 रन आए. अन्य कोई बैटर रन बनाने में अपना योगदान नहीं दे पाया. 10वें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते श्रीलंका ने अपने पांच बैटर्स के विकेट गंवा दिए थे. एनरिक नोर्किया ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट निकाले.
यह दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले बड़े मैच के रूप में इस मुकाबले को देखा जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग काफी मजबूत है तो श्रीलंका की बॉलिंग को काफी विविधता से भरा माना जाता है. दोनों ही टीमें जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज करना चाहती हैं.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के अलावा इस ग्रुप में नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल जैसी टीमें हैं. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई भी टीम किसी भी वक्त उलटफेर करने की काबिलियत रखती है. ऐसे में ग्रुप की दोनों मजबूत टीमें शुरू से ही कोई कोताही बरतना नहीं चाहेंगी. साउथ अफ्रीका के पास कप्तान एडेन मार्कराम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बैटर हैं. क्लासेन और स्टब्स इस वक्त करियर की बेहतरीन फॉर्म में हैं. दोनों ने हाल ही में आईपीएल 2024 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है.
टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम अब तक नॉकआउट में जगह बनाने में फेल रही है. श्रीलंका के लिए गुड न्यूज यह है कि साउथ अफ्रीका को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका इसका फायदा उठाने का प्रयास करेगी. श्रीलंका को अगर इस बार लीग स्टेज से आगे बढ़ना है तो उसके बैटर्स को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. उसके पास अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज, विस्फोटक कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि पूर्व कप्तान दासुन शनाका निचले क्रम में कुछ तेज रन बना सकते हैं.
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
श्रीलंका की टीम: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुनिथ वेल्लालेज, दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.