Tuesday, November 19, 2024
Homeखेलश्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने टी20...

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने टी20 के कप्तान, रोहित-विराट की वापसी

खेल डेस्क-श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालेंगे.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल को उप कप्तान होंगे. रोहित शर्मा वनडे सीरीज से वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालेंगे. विराट कोहली भी वनडे टीम के लिए चुन लिए गए हैं.

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बादका यह भारतीय टीम दूसरा दौरा है. दूसरी ओर, गौतम गंभीर का टीम इंडिया के कोच के तौर पर यह पहला दौरा होगा. श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में गौतम गंभीर की छाप दिख रही है. हार्दिक पंड्या की दावेदारी को नजरअंदाज करसूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जाना इसका सबूत है.

जिम्बाब्वे में डेब्यू करने वाले 4 खिलाड़ी बाहर
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबसे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई थी. गिल की कप्तानी में जो टीम जिम्बाब्वे में खेली, उसमें भारत के 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे शामिल हैं. श्रीलंका दौरे के लिए इनमें से सिर्फ एक खिलाड़ी रियान पराग को टीम इंडिया में जगह मिली है. बाकी 4 खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.

जिम्बाब्वे में डेब्यू करने वाले 4 खिलाड़ी बाहर
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबसे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई थी. गिल की कप्तानी में जो टीम जिम्बाब्वे में खेली, उसमें भारत के 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे शामिल हैं. श्रीलंका दौरे के लिए इनमें से सिर्फ एक खिलाड़ी रियान पराग को टीम इंडिया में जगह मिली है. बाकी 4 खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.

श्रेयस अय्यर की वापसी, जडेजा टीम में नहीं 
चयनकर्ताओं ने जो वनडे टीम चुनी है, उसमें जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम नहीं हैं. टीम में लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. शुभमन गिल को टी20 की तरह वनडे टीम का उप कप्तान भी बना दिया गया है. वनडे टीम में  केएल राहुल की भी वापसी हो गई. केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बैटर के तौर पर चुना गया है.

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments