Monday, November 18, 2024
Homeदेश विदेशशैतान बनी चाची ने तांत्रिक के कहने पर दे दी घर के...

शैतान बनी चाची ने तांत्रिक के कहने पर दे दी घर के दो मासूम बच्चों की बलि

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर की यह घटना आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यहां एक महिला को अंदेशा हुआ कि उस पर ओपरी शक्ति है। महिला ने एक तांत्रिक से संपर्क किया। तांत्रिक ने कहा कि ओपरी शक्ति तो हट जाएगी लेकिन घर के किसी बच्चे की बलि देनी होगी। इस पर महिला ने तांत्रिक के साथ मिलकर अपने भतीजे की बलि दे दी लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ। उस समय परिवार वालों को लगा कि बच्चे की बीमारी से मौत हो गई है।

परिवार वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के करीब छह महीने बाद अब तांत्रिक ने एक और बच्चे की बलि देने की बात कही। अब महिला ने दूसरे मासूम बच्चे (भतीजे) को भी गला घोटकर मार डाला। अब परिवार वालो को शक हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच की तो मामला तांत्रिक क्रिया से जुड़ा लगा। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो चाची ने हैवानियत की कहानी बयां कर दी। इस घटना को सुनकर पुलिस और पूरा गांव हैरान है।

इसलिए दिया घटना को अंजाम-
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि अंकिता ने जानकारी दी है कि उसके ऊपर उसके ताऊ की बेटी कोमल का साया आता था। कोमल की मृत्यु करीब डेढ़ वर्ष पहले जहर खाने से हुई थी। साया दूर करने के लिए व अपनी मां रीना के साथ जाकर गांव चंदपुरी के रहने वाले भगत रामगोपाल से इलाज कराया था।

भगत रामगोपाल ने बताया था कि कोमल का साया दूर करने के लिए बच्चे की बली देनी होगी। उसने भगत रामगोपाल व अपनी मां रीना के कहने पर घर में नीचे अकेला देखकर केशव को पिछले कमरे में ले जाकर उसका पुराने दुपट्टा से गला दबाकर मार दिया था। इसके बाद उसने एक कागज के टुकड़े पर लाल रंग से लिखकर छत पर डाल दिया था, जिससे घर वालों को लगे कि यह किसी ऊपरी साये का काम है। उसने पहले भी लाल रंग से लिखे कागज घर पर डाले थे जिससे घर वालों को लगे कि घर पर किसी ऊपरी भूत प्रेत का साया है ।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अंकिता से लिखवाकर देखा गया तो घर से प्राप्त लाल रंग से लिखे पर्चे अंकिता द्वारा लिखे पर्चे के लेख में मिल रहे थे। गांव वालों ने भी बताया कि अंकिता शादी के बाद से ही तंत्र मंत्र का काम करती व करवाती रही है। गांव वालों ने भी अंकिता के द्वारा ही केशव की हत्या का शक जाहिर किया।
सीओ ने बताया कि घर से लिक्विड सिंदूर की शीशियां भी बरामद हुई। उनमें जो रंग था, वह रंग बरामद पर्चों में मेल खा रहा था। घर से बरामद एक कापी के पन्ने से लाल रंग से लिखा हुआ पर्चा भी मेल खा रहा है ।
———–
यह हुई बरामदगी-
– लाल रंग से लिखे दो कागज के टुकडे।
– हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा।
– तांत्रिक क्रियाओं का सामान।
– लाल रंग से भरी लिक्विड सिंदूर की शीशियां।
– एक कापी, जिसके पन्ने फटे हुए हैं।
– लाल रंग का सिंदूर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments