छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और अंबिकापुर में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को दो पटवारियों रिश्वत लेते पकड़ा है।ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों पटवारियों को गिरफ्तार कर लिया है

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पटवारी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा है। वहीं अंबिकापुर में भी एक पटवारी को 7 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बलरामपुर में पटवारी ने सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।इसमें से 2 हजार रुपए एडवांस में दे दिया था, इसके बाद भी सीमांकन नहीं कर रहा था। सरगुजा में पटवारी ने सीमांकन और ऋण पुस्तिका देने के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे। 7 हजार की किश्त लेते हुए ACB ने उसे पकड़ा है।
वाईस]जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर तहसील अंतर्गत लालमाटी के पटवारी नीरज वर्मा ने शिकायतकर्ता पवन पांडेय से सीमांकन और ऋण पुस्तिका की दूसरी प्रति देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पवन पांडेय ने 10 हजार रुपए की रिश्वत नीरज वर्मा को दी, लेकिन वह शेष 10 हजार रुपए लिए बिना सीमांकन करने और ऋण पुस्तिका देने तैयार नहीं हुआ।पवन पांडेय ने इसकी शिकायत सरगुजा ACB से की। बातचीत में 17 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। शुक्रवार को योजना के अनुसार पवन पांडेय महुआ पारा स्थित पटवारी के निवास पर शेष रिश्वत देने पहुचे ..रिश्वत की रकम पटवारी नीरज वर्मा ने सहयोगी करमू राम को देने कहा। जैसे ही करमू राम ने रिश्वत की रकम ली, ACB के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम ने पटवारी नीरज वर्मा और करमू खेस को पकड़ लिया। दोनों को ACB ने हिरासत में ले लिया है।
एंकर ]इसी तरह बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसडीहा निवासी शिकायतकर्ता राजेश पटेल ने अपनी भूमि का सीमांकन करने के लिए आवेदन किया था। सीमांकन का आदेश जनवरी माह में हो गया था। सीमांकन के लिए बरतीकला के पटवारी हेमंत कुजूर ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। राजेश पटेल ने दो हजार रुपए पटवारी को दिया था।उसके बादराजेश पटेल ने रिश्वत मांगने की शिकायत सरगुजा ACB से की थी। शिकायत की पुष्टि होने पर ACB सरगुजा की टीम शुक्रवार को बरतीकला पहुंची। योजना के अनुसार राजेश पटेल ने जैसे ही पटवारी हेमंत कुजूर को रिश्वत की रकम 8 हजार रुपए दिए, ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया। पटवारी को ACB ने हिरासत में लिया है।
दोनों मामलों में सरगुजा ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों पटवारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा।