तिल्दा नेवरा – छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा के-साई धाम मंदिर-कोहका रोड में गुरवार को हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कोहका की ओर से आ रही थी. जबकि बाइक पर सवार दो लोग कोहका की ओर जा रहे थे। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ पीछे बैठा उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया..
उधर हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों के भीड़ जमा हो गई।इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी, कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके पहले भीड़ ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया, और पुलिस के आने के बाद मृतक को ट्रक के पहियों के नीचे से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया ।घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रिफर किया गया है। पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है।

