रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज 12 मार्च को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। ये बैठक शाम 6 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगी। विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई के बाद सभी मंत्रियों को CM हाउस पहुंचने कहा गया है। होली से ठीक पहले हो रही इस बैठक में अहम फैसले होंगे।
माना जा रहा है कुछ विभागों के संशोधन विधेयक इस बैठक में आ सकते हैं। ताकि विधानसभा में इन विधेयकों को पेश किया जा सके। CM हाउस की ओर से सभी विभागों के अफसरों को भी बुलावा भेजा गया है। बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा हो सकती है।….
आपको बता दे इसके पहले 2 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2025 26 को मंजूरी दी गई थी साथ ही अंग्रेजी शराब दुकानों में लगने वाला साढ़े 9 प्रतिशत आबकारी शुल्क समाप्त करने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सदस्य का एक नया पद बनाने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक 2025 के प्रारूप को मंजूरी मिली थी।