धमतरी
दहेज प्रताड़ना के लिए कई कड़े कानून बनाए गाए है बावजूद समाज में दहेज प्रताड़ना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। मामला भखारा थाना अंतर्गत ग्राम डोमा का है जहा पति ,सास और ससुर ने मिलकर नवविवाहिता को 8 महीने तक दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। दहेज के दानवों को इससे जी नहीं भरा तब नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया।हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।लेकिन पोस्टमार्टम ने हत्या का राज कुल गया
मृतिका की शादी 2024 में सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे।26 जनवरी के दिन पति ने मृतिका को बेरहमी से पिटाई किया और पीड़िता का सिर दीवार पर पटका फिर रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और हत्या को छुपाने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। ताकि यह आत्महत्या का मामला लग सके।
पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल की और सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की। जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
SDOP रागिनी तिवारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने पाया कि सिर पर चोट के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपी तिजेन्द्र साहू से पूछताछ की गई।
आरोपी पति ने कबूल किया कि पत्नी नोमेश्वरी साहू के सिर को दीवार पर पटका फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या की। आरोपी तिजेन्द्र साहू , ससुर मिश्री लाल साहू और सास फगनी बाई साहू को ग्राम डोमा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।