Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़'सांसद बृजमोहन अग्रवाल के विजय जुलूस में उमड़ा जन सैलाब.जगह-जगह लोगों ने...

‘सांसद बृजमोहन अग्रवाल के विजय जुलूस में उमड़ा जन सैलाब.जगह-जगह लोगों ने अपने सांसद का फूल मालाओं से किया स्वागत

बृजमोहन अग्रवाल जिंदाबाद  के नारो से गूंज उठा रायपुर शहर..

रायपुर-लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले सांसद बृजमोहन अग्रवाल का शुक्रवार को रायपुर में विजय जुलूस निकला ।जुलूस की शुरुआत मां बंजारी मंदिर रावाभाटा बिरगांव से हुई है। इस विजय जुलूस में बृजमोहन के साथ ही पूर्व सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत और अन्य लोग शामिल हुए ।रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से जीते हैं। वे देश के टॉप टेन विजेताओं में शामिल हैं। बृजमोहन अग्रवाल के इस विजय जुलूस को विजय आभार रैली नाम दिया गया है।

सांसद की यह रैली मां बंजारी मंदिर रावाभाटा बिरगांव से शाम 4 बजे शुरू हुई। वहां से व्यास तालाब, भनपुरी चौक, भनपुरी, गुढ़ियारी, DRM ऑफिस, फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन, तेलघानी नाका होते हुए नेमीचंद गली, राठौर चौक  बृजमोहन अग्रवाल के पहुंची ।

वहां से सिंधी स्कूल, ललिता चौक, तातयापारा चौक, आमापारा चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, नहाटा मार्केट, छोटा पारा मस्जिद, OCM चौक, सागौन बंगला, कैनाल रोड, झुलेलाल मंदिर, मरीन ड्राइव, दिशा कॉलेज मोड़, लोधीपारा चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट होते हुए जय स्तंभ चौक पर रैली का समापन हुआ।

रैली का जगह-जगह पर फूल वर्षा कर स्वागत किया गयाl साथ ही कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल और उनके साथ खुली कार  में चल रहे विधायक और पूर्व सांसद को बड़ी-बड़ी फूल मालाए पहनकर स्वागत कियाl रैली में भीड़ इतनी थी कि लोग बृजमोहन की गाड़ी तक पहुंच नहीं पा रहे थे. ऐसे में कई लोग फूल मालाओं को बृजमोहन अग्रवाल के  ऊपर उछाल रहे थेl रैली में उत्साही कार्यकर्ता  बृजमोहन अग्रवाल जिन्दा बाद के नारे लगते चल रहे थे,व्ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल लोगों का अभिवादन कर रहे थे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments