Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर के पास भीषण सड़क हादसा: 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर...

रायपुर के पास भीषण सड़क हादसा: 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर मौत,तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रायपुर- बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 2 स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई,हादसा मंदिर हसौद थाना इलाके में हुआ ,जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था  कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर से एक कार में सवार होकर दो मेडिकल स्टूडेंट गोढ़ी स्थित RIMS जा रहे थे। तेज रफ्तार में होने के चलते जिंदल मोड़ के पास उनकी कार बेकाबू होकर सड़क पार कर रॉन्ग साइड पर चली गई। इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ी।

दोनों मेडिकल स्टूडेंट की मौके पर मौत

हादसे में दोनों मेडिकल स्टूडेंट के सिर पर गंभीर चोटें आई। जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। RIMS से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों का नाम स्मिथ पटेल और ऋषभ प्रसाद है। स्मिथ पीजी मेडिसिन में फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा था। वहीं, ऋषभ प्रसाद एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहा था। हालांकि पुलिस ने इन नामों की पुष्टि अभी नहीं की है

इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके अलावा मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस परिजन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments