तिल्दा नेवरा -समीपस्थ ग्राम सतभावा के हाई स्कूल में जिला पंचायत सदस्य किसान नेता राजू शर्मा के द्वारा विकास निधि से लगाए गए आरओ वाटर कूलर का किया उद्घाटन.इस मौके पर ग्राम पंचायत सतभावा के सरपंच चंदन वर्मा हाई स्कूल के प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे.इस मौके पर हाई स्कूलपरिवार द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वाटर कूलर लगने से जहां स्कूल की छात्र-छात्राओं को ठंडा पानी पीने को मिलेगा वही अब पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा..इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वाटर कूलर से विद्यार्थियों को गर्मी में ठंडा व शुद्ध जल मिल सकेगा। उन्होंने जल सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने कहा, समाज सेवियों के ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।पानी जीवन के लिए बहुत अहम है। इसकी संभाल करनी बहुत जरूरी है। पानी जीवन में उतना ही महत्व रखता है, जितना शरीर में रक्त। ऐसे में दोनों को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। राजू शर्मा ने कहा कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले यह मेरा प्रयास रहा है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी तिल्दा विकासखंड के ग्राम टोहडा में स्थित हाई स्कूल.में आरो युक्त वाटर कूलर लगाया गया है. इसी तरह ग्राम ताराशिव हाई स्कूल और कोहकाके शासकीय सतनारायण अग्रवाल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आरओ वाटर कूलर लगाए गए हैं.इसके अलावा भूमिया, खैरखुट, किरना,टंडवा, और लखनाहाई स्कूलों में वाटर कूलर लगाया जाएगा. इसके लिए ग्राम पंचायत के खाता में प्रत्येक वाटर कूलर के लिए 48000 रुपए का जमा करदिया गया है ।