राजनांदगांव में शुक्रवार को एक सवारी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है.घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई.
राजनांदगांव जिले के चिखली चौकी क्षेत्र अंतर्गत तिलई गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई .पेड़ से बस के टकराने से बस में सवार लगभग 10 लोगों को चोट आई है. जिन्हें 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहा सभी का इलाज जारी है. वहीं इस घटना को लेकर बस के ड्राइवर नीलम ताम्रकार ने बताया कि बस राजनांदगांव से बस जालबांधा की ओर जा रही थी.इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बाइक आई,जिसे बचाने की कोशिश में बस पेड़ से टकरा गई. घायलों को पेंड्री अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
आपको बता दें कि फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. गनीमत रही कि अनियंत्रित होने के बाद बस सामने से आ रही किसी दूसरे बड़े वाहन से नहीं टकराई,नहीं तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती थी. फिलहाल चिखली चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया हमें घटना के तत्काल बाद सूचना मिली कि एक बस राजनांदगांव से तिलई होते हुए जालबांधा जा रही थी. जिसका एक्सीडेंट हो गया है.पता चला कि बाइक वाले को बचाते हुए ड्राइवर ने एक्सीडेंट कर दिया है. 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.लेकिन मौके पर पहुंचकर हमने देखा कि 8 से 10 लोग घायल हैं.जिन्हें 112 की मदद से शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है.जहां सभी का इलाज जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है-