रायपुर में 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े दिग्गज नेता भी शपथग्रहण में शामिल हो रहे हैं। इस समारोह के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से पार्किंग के साथ ही पूरा रूट मैप भी जारी किया है।
यह समारोह साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होगा। इस दौरान रायपुर की सड़कों में VIP मूवमेंट के चलते जाम के हालात भी बन सकते हैं। इससे बचने के लिए VIP लोगों की गाड़ियों से लेकर आम नागरिकों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी कल (13 दिसंबर) को दिल्ली से सुबह 9.50 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे जहां से 20 मिनट का सफर तय कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले शपथग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। करीब 1 बजे प्रधानमंत्री भोपाल से रायपुर रवाना होंगे। वे 2.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे और साइंस कॉलेज ग्राउंड तक वे 2.35 बजे तक पहुंच जाएंगे। यहां से करीब 5 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी को लेकर साइंस कॉलेज में तैयारी की जा रही है। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में कहां से किनकी एंट्री होगी, सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी, इन तमाम मुद्दों को लेकर योजना बन चुकी है।
इस मौके पर ओम माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बदलबो का नारा पूरा किया। हम उसका उत्सव मनाने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम के लिए मंत्रिमंडल के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। वहीं पीएम मोदी का स्वागत एक थीम सॉन्ग के साथ होगा। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे इस थीम सॉन्ग के साथ स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
अब जानिए, पार्किंग व्यवस्था
- MIP PARKING- यह पार्किंग उन लोगों के लिए बनाई गई है जो शपथग्रहण में मंच पर बैठने वाले हैं। इसका मतलब कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही MIP पार्किंग पास जारी हुआ है। वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर के रास्ते से होकर हॉस्टल तिराहा से एंट्री लेंगे। वे कार्यक्रम मंच के बाजू में ही MIP पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे।
- FAMILY PARKING- यह पार्किंग मंत्री और विधायकों के रिश्तेदार के लिए है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्रियों और विधायकों के रिश्तेदार अपने वाहनों को रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
- VVIP PARKING- यह सेक्टर 1 और सेक्टर 4 में बनाई गई है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर 1 और सेक्टर 4 का पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-4 में गाड़ी पार्क करेंगे। साथ ही यूनिवर्सिटी मेन गेट से एंट्री कर विप्र कॉलेज पार्किंग सेक्टर-1 में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- VVIP PARKING- (सेक्टर 2 और 3 की पार्किंग) वे VVIP जिन्हें सेक्टर-2 और सेक्टर-3 का पास जारी हुआ है। वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-2 और यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-3 में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- मीडिया पर्सन की पार्किंग- कार्यक्रम में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के वाहन NIT परिसर में पार्क होंगे।
अब जानिए किन रास्तों का करें इस्तेमाल
सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिला
- इन जिलों से आने वाले कार्यकर्ता नेशनल हाईवे 30 का इस्तेमाल करेंगे। जहां से होकर सिलतरा बाई-पास रोड से टाटीबंध चौक पहुंच सकते हैं। इसके बाद वे जी.ई. रोड से मोहबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।
दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, मानपुर-मोहला, खैरागढ़ जिले
- इन इलाकों से आने वाले कार्यकर्ता नेशनल हाईवे 53 का इस्तेमाल करेंगे। जहां से होकर टाटीबंध चौक होते हुए जी.ई. रोड से मोहबा बाजार पहुंचेंगे। इसके बाद आगे वे NIT पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।
बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला
- इन जिलों से आने वाले लोग नेशनल हाईवे 30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक पहुंच सकते हैं। इसके बाद वे जी.ई. रोड से मोहबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।
गरियाबंद, धमतरी जिला
- इस जिले से आने वाले कार्यकर्ता पचपेड़ीनाका चौक होते हुए भाठागांव चौक – कुशालपुर चौक – रायपुरा चौक – सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
सारंगढ-बिलाईगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार जिला
- इन जिलों से आने वाले कार्यकर्ता बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा पहुंचेंगे। यहां से कचहरी चौक, शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनिया रोड होकर CSEB डगनिया और ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।
बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिला
- इन जिलों से आने वाले लोग नेशनल हाईवे-30 से पचपेड़ीनाका चौक पहुंचेंगे। भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।