Thursday, December 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार, एक के सिर...

पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार, एक के सिर पर था 1 लाख रुपये का इनाम

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों ने पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। एक नक्सली के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गए हैं।

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में इनामी आरोपी समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने कडेर गांव के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए एक नक्सली के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

दूसरे गांव गए थे तब हुई थी हत्या

नक्सलियों ने बुधवार को पूर्व सरपंच की हत्या कर दी थी। बुधवार को पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की उस समय हत्या की गई थी जब वह किसी काम से पास के एक गांव गये थे। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया था। रविवार को डीआरजी बीजापुर और नैमेड़ थाना के पुलिसकर्मियों के एक संयुक्त दल को मोसला-दुरधा गांव की तरफ अभियान के लिए भेजा गया था। इसी अभियान के दौरान मोसला-दुरधा गांव के जंगल से मोसला जनताना सरकार का अध्यक्ष सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा और जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर पण्डरू उरसा को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सन्नू कोरसा पर एक लाख रुपये का इनाम है। पूछताछ में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या की बात कबूल कर ली थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के सबंध में जानकारी मिली है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षाबल के जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments