मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले भोपाल में हलचल बढ़ गई है. सीएम शिवराज से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय,सिंधिया, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा तक के नाम मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं. इन सबके बीच पर्यवेक्षकों ने सीएम शिवराज से मुलाकात की है तो वहीं वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा. प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायक दल की बैठक जारी है. इस बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लग जाएगी. इस बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों का एक फोटो सेशन हुआ. उधर, बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रह्लाद पटेल और शिवराज सिंह चौहान के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं प्रह्लाद पटेल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बीजेपी आलाकमान ने पर्यवेक्षकों की टीम भोपाल भेजी है. पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण आज सुबह पौने ग्यारह भोपाल पहुंचे थे. मध्य प्रदेश में शिव का ही राज होगा या सूबे को नया मुख्यमंत्री मिलेगा? इसका फैसला थोड़ी देर बाद हो जाएगा. लेकिन उससे पहले हलचल बढ़ गई..
मुख्यमंत्री की रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा के नामशामिल हैं. तमाम सवालों और कयासों के बीच भोपाल में हलचल बढ़ गई है. विधायक दल की बैठक के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही सभी पर्यवेक्षक भोपाल केबीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं.
अटकलों का दौर भी तेज हो गया है. भोपाल पहुंचते ही मनोहरलाल खट्टर और अन्य पर्यवेक्षक सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम शिवराज से मुलाकात की. खट्टर और शिवराज, दोनों ही नेताओं के चेहरे पर मुस्कान थी जिसके मीन-मेख निकाले जा रहे हैं.
प्रह्लाद पटेल के आवास की सुरक्षा बढ़ी
सीएम शिवराज और खट्टर की मुस्कराती तस्वीरों पर चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री रहते विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए प्रह्लाद पटेल के आवास पर भी हलचल बढ़ गई है. प्रह्लाद पटेल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हलचल अन्य दावेदारों की दावेदारी को लेकर भी है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी सीएम की रेस में शामिल माना जा रहा है.