आज यानी 16 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। ये दिन हर पिता और पिता स्वरूप हर पुरुष को समर्पित है। इस दिन को मनाने की शुरुआत एक बेटी ने की, जिस के पिता ने अपने छह बच्चों को माँ और बाप दोनों का प्यार दिया।
पिता भले ही बच्चे से माँ जैसा प्यार और दुलार दिखा न पाए, लेकिन बच्चे की हर ख्वाहिश, उसके सपने, शौक और उज्जवल भविष्य के लिए हर जरूरी कदम पिता ही उठाता है।
पिता दिन रात मेहनत करता है,ताकि उसका बच्चा अच्छा खा और अच्छा पहन सके। लेकिन पिता की सख्ती में छिपे प्यार को कम ही लोग पहचान पाते हैं।
फादर्स डे पिता के प्यार को सलाम करने और उनका आभार व्यक्त करने का दिन है।महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,राजस्थान, गुजरात,छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य प्रदेशो में रहने वाले बच्चो ने, फादर्स डे पर अपने पापा इन प्यार भरे संदेशों को वीसीएन टाइम्स के माध्यम से भेज कर फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं।
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।
जीविका मूलचंदानी उल्लास नगर मुबई
मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।
पीहू कोटवानी तिल्दा नेवरा
बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं
वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।
कुंज राजानी मध्य प्रदेश कोतमा
अजीज भी हैं, वह मेरा नसीब भी हैं
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब भी हैं।
उनकी दुआ से चलती है मेरी जिंदगी
क्योंकि खुदा भी हैं वह, मेरी तकदीर भी हैं।
प्रियांशी हासिजा भिलाई
आज का एक दिन पापा के नाम कर दूं
कह दो अपनी जान आपके नाम कर दूं।
ध्यान छाबड़ा
अजीज भी हैं, वह मेरा नसीब भी हैं
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब भी हैं।
उनकी दुआ से चलती है मेरी जिंदगी
क्योंकि खुदा भी हैं वह, मेरी तकदीर भी हैं।
शरद कोटवानी टिल्दा नेवरा ,