Friday, November 22, 2024
HomeखेलPAK vs SA World Cup: भारतीय मूल के केशव महाराज ने पाकिस्तानियों...

PAK vs SA World Cup: भारतीय मूल के केशव महाराज ने पाकिस्तानियों की लंका लगा दी… वर्ल्ड कप के मुश्किल मैच में लगाया विनिंग शॉट

केशव महाराज… यह नाम पाकिस्तानी फैन्स अब काफी दिनों तक नहीं भूलेंगे. केशव ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका जड़कर साउथ अफ्रीका को एक विकेट से जीत दिलाई. केशव भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और उनका सुल्तानपुर से खास कनेक्शन है.

पाकिस्तान टीम का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला जारी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को खेले गए एक रोमांचकमुकाबले में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं. इस हार के साथही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है.

साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद केशव महाराजसोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. केशव ने ही 48वें ओवर में मोहम्मद नवाज की दूसरी गेंद पर विजयी चौका लगाया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के 9 विकेट 260 रनअब भी बनाने थे. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में महराज ने तबरेज शम्सी के साथ मिलकर 11 रनो की बहुमूल्य साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.केशव ने 21 गेंदों पर नाबाद सात रन बनाए, वहीं तबरेज ने 6 गेंदों पर नाबाद चार रनों का योगदान दिया. विनिंग शॉट लगाने के बाद केशव महाराज का जोश देखने लायक था…

आपको बता दें कि केशव महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. केशव के पूर्वज भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे. केशव के पिताआत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे. उस दौर में भारतीय लोग खुशहाल जीवन जीने के लिए कामकी तलाश में साउथ अफ्रीका जैसे देश चले जाते थे. केशव हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं, खासकर वो हनुमान जी के बड़े भक्त भी हैं.

केशव के पिता आत्मानंद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेटकीपर थे. हालांकि आत्मानंद को कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. केशव महाराज के परिवार में 4 सदस्य हैं. केशव के अलावा माता-पिता और एक बहन है. बहन की शादी श्रीलंका के ही रहने वाले एक व्यक्ति से हुई है. आत्मानंद ने बताया था कि हम अपने परिवार की पांचवी या छठी पीढ़ी हैं. ‘महाराज’ उपनाम मेरे पूर्वजों की ही देन है. हम जानते हैं कि भारत में नाम कानाम का महत्व क्या है.

33 साल के केशव महाराज ने अभी तक 49 टेस्ट, 37 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान केशव महाराज ने टेस्ट मैचों 31.99 की औसत से 158 विकेट चटकाए. वहीं, इस स्पिनर के नाम पर वनडे में 44 और टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट दर्ज हैं. महाराज ने बैट से दमखम दिखाते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1129 और वनडे में 209 रन भी बनाए हैं.

केशव महाराज की वाइफ हैं कथक डांसर

केशव महाराज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.केशव की पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी है जो जानी-मानी कथक डांसर हैं. लेरिशा मुनसामी की तस्वीरें एवं डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी फेमस होती हैं. बॉलीवुड गानों की शौकीन लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स हैं. केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई थी.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में एडेन मार्करम की भी अहम भूमिका रही. मार्करम ने सात चौके और एक सिक्स की मदद से 93 गेंद पर 91 रन बनाए. मार्करम ने पहले रस्सी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. फिरउन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली. गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments