रायपुर-रायपुर के पंडरी के मितान विहार में चंगाई सभा में धर्मांतरण और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर जमकर बवाल हो गया.. । दावा किया जा रहा है कि चंगाई सभा में 4 हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कराया जा रहा था, लेकिन उसके पहले ही बजरंग दल और RSS के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
मोवा थाने में दर्ज FIR के मुताबिक पादरी कीर्ति केशरवानी और उसके सहयोगी हिंदू देवी-देवताओं को ईसा मसीह से छोटा बताते हुए यीशु मसीह की शरण में आने पर दुख दूर होने की बात कह रहे थे ये सब पादरी के किराए के मकान में चल रहा था…पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है, लेकिन एक को छोड़ दिया…।
इस पर अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि धर्मांतरण-मतांतरण विदेशी षड्यंत्र है। ये सांस्कृतिक आतंकवाद है…। इसे जल्द काबू करना चाहिए वहीं छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने इसे साजिश बताया उन्होंने कहा कि समाज को डराने की कोशिश की जा रही है..।
मितान विहार काॅलोनी के जिस मकान के बाहर विवाद हुआ, वहां से कुछ दूरी पर पादरी कीर्ति केशरवानी का मकान है बतायाजा रहा है कि इस मकान में बीते कई साल से अस्थाई चर्च चल रहा है।इस मकान में कीर्ति बीते 9 साल से रह रहे हैं मकान उन्होंने किराए पर ले रखा हैऔर यहां चंगाई सभा का आयोजन होता है…। लोगों को ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जाती है इवेंट्स का आयोजन कीर्ति केशरवानी करते थे।
स्थानीय निवासी ने बताया कि लोगों को बुलाकर ईसाई धर्म से जुड़ी जानकारियां देते थे। हिंदू धर्म के जो लोग बीमारी या आर्थिक तंगी से परेशान रहते थे, उनको निशाना बनाते थे। उन्हें ईसाई धर्म अपनाने को कहते थे। सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कहते थे।
बजरंग दल का दावा है कि रायपुर जोरा, कमल विहार, माना, अमलीडीह, लालपुर समेत आउटर के कुछ इलाकों में धर्मांतरण-मतांतरण की शिकायत मिली है। इसको लेकर पता लगाया जा रहा है। जहां भी धर्मांतरण का खेल चल रहा है, वहां बंद कराया जाएगा।