तिल्दा स्टेशन चौक पर स्थित P.R ज्वेलर्स के द्वारा 5 हजार की खरीदी पर ग्राहकों को दिए जा रहे इनामी कूपन का बुधवार को ड्रा किया गया .. ड्रा में सिनोधा के रवि चौबे विजेता चुने गए..रवि को संस्थान के संचालक प्रदीप अग्रवाल के द्वारा रंगीन एलइडी टीवी प्रदान की गई..
इनाम में मिली टीवी से गदगद रवि ने कहां की ऐसे तो हमारा परिवार प्यार ज्वेलर्स का परमानेंट ग्राहक है.. पूरे क्षेत्र के लोग इस संस्थान पर काफी विश्वास रखते हैं.. उन्होंने कहा कि ऐसे हमें एक महीने बाद जूलरी खरीदी करनी थी लेकिन इनामी योजना के चलते हमने दुकान से सोने के गहने खरीदे.. जिसके एवज में एक लकी इनामी कूपन मिला ड्रा होने पर हम विनर चुने गए..