Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़निकाय चुनाव का दंगल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा...

निकाय चुनाव का दंगल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनों प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार की कमान संभालने अब स्टार प्रचारक भी मैदान पर उतर चुके हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तिल्दा नेवरा के गाँधी चौक में चुनावी जन सभा को सबोधित करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष और शहर के 22 वार्डों केपार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

निर्धरित समय से 2 घंटे देर से पहंचे भूपेश बघेल प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सादा. भूपेश ने योजनाओं के संचालन में वादा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया. भूपेश बघेल ने निकाय टुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति को प्रदेश भर में मजबूत बताया उन्होंने कहा युवा और महिलाएं कांग्रेस की सभाओँ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि 13 महीने की भाजपा सरकार से सभी त्रस्त है. व्यापार और व्यवसाय चौपट है. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम नहीं चल रहा है. शहरी क्षेत्र में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं चल रहा है. इस क्षेत्र में सुनने को मिल रहा है कि बिजली कटौती बहुत हो रही है. जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को अपने साथ में खड़े कर कहा की वार्ड पार्षद से जनता का सीधा संबंध होता है। इसीलिए अपना वोट ठोक बजा कर सही निर्णय लेकर करें, उन्होंने कहा कि अभी जो 48 घंटे का समय बचा है उसमें डर धमकी के साथ लालच दिया जाएगा लेकिन आपको बिना भय और लालच के वोट करना है।

इसके पहले भूपेश के नेवरा  पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. संकट मोचन हनुमान मंदिर से भूपेश बघेल प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर मंच तक पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण वर्मा छोटू , वार्ड 7 के प्रत्याशी वरिष्ठ नेता मोतीलाल हिंदूजा,वार्ड पांच के प्रत्याशी राजेश कोटवानी, दशरथ डहरिया.कोमल मेघानी , किरण बाला नायक. माया वर्मा. सहित अन्य पार्षद प्रत्याशी मंच पर साथ में पहुंचे।

मंच पर पहले से विराजित पूर्व राज्य सभा  सासद से छाया वर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, राम गिडलानी, कांग्रेसी नेता ओम गोयल शिव अग्रवाल, कांग्रेस अध्यक्ष उधो राम वर्मा ,सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।सभा को नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा ने भी संबोधित किया। सभा में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रैली लेकर सभा स्थल पर पहुंचे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments