Monday, November 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़निजी एफएम रेडियो नीति :जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा सहित 234 नए शहरों में...

निजी एफएम रेडियो नीति :जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा सहित 234 नए शहरों में खुलेंगे 730 चैनल

रायपुर-केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ में निजी एफएम रेडियो नीति के तहत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपए की ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बुधवार को मोदी कैबिनेट ने निजी इसमें छत्तीसगढ़ के भी 3 शहर जगदलपुर, अंबिकापुर और कोरबा शामिल हैं। तीनों शहरों में 3-3 चैनल स्वीकृत किए गए हैं।

अब प्राइवेट कंपनियां इन्वेस्ट करते हुए रेडियो चैनल शुरू कर सकेंगी। केंद्र सरकार ने कहा है कि, इससे उन शहरों/कस्बों की अधूरी मांग पूरी होगी, जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं। ये चैनल मातृभाषा में नए/स्थानीय कंटेंट पेश करेंगे।

केंद्र सरकार की ओर से दी गई स्वीकृति में जगदलपुर अहम है। सरकार की ओर से कहा गया है कि इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली, संस्कृति और ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा मिलेगा। निजी एफएम रेडियो की स्थापना से नक्सल क्षेत्र में सरकारी पहुंच बढ़ेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments