Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़पत्रकार व कांग्रेस नेता के घर एनआईए की दबिश,पूछताछ जारी

पत्रकार व कांग्रेस नेता के घर एनआईए की दबिश,पूछताछ जारी

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के चार अलग-अलग स्थानों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी गांवों में आज शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की कार्रवाई की है। एनआईए ने इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। जिसमें कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल के घर दबिश दी है। बड़ी संख्या में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं। इस कार्रवाई के तहत नक्सलियों के साथ संभावित संबंधों की जांच की जा रही है। मामले में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है। एनआईए की यह कार्रवाई नक्सल मामलों और भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की जांच से जुड़ी है। विदित हो कि इससे पहले भी, पिछले महीने एनआईए ने कांकेर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद किए गए थे। कांकेर एसपी आईके. एलिसेला ने इसकी पुष्ट करते हुए बताया कि जिले में एनआईए की कार्रवाई चल रही है, विस्तृत जानकारी हमसे साझा नहीं की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने पत्रकार वीरेंद्र पटेल सहित 3 लोगों के घरों में नक्सल से जुड़े केस में सर्चिग चला रही है। तीनों संदिग्धों के घरों के बाहर स्थानीय पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम देर रात कांकेर पहुंची थी। शनिवार सुबह 4 बजे से नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ घरों में सर्चिग कर रही है। एनआईए को शक था कि कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल पर नक्सलियों का सहयोग कर रहे हैं। तगड़े इनपुट के बाद जांच एजेंसी की टीम ने दोनों के ठिकानों पर शनिवार को दबिश दी है। फिलहाल जांच जारी है, जांच के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल अपने घर से बाहर बताए जा रहे हैं। स्थानिय ग्रामीणों का कहना है कि एनआईए की टीम आज सुबह अचानक से गांव में पहुंचकर घर-घर जाकर पूछ-ताछ की, इसके साथ ही पत्रकार के घर पर विशेष रूप से तलाशी ली जा रही है। हालांकि अभी तक तलाशी से क्या जानकारी सामने आई है, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

उल्लेखनिय है कि कांकेर पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को अपराध दर्ज किया था, जिसे 22 फरवरी को एनआईए ने अपने कब्जे में लिया। इसके बाद से लगातर एनआईए कांकेर में छापेमारी के साथ जांच कर रही है। विदित हो कि एनआईए ने 26 जून को कांकेर के आमाबेड़ा इलाके में छापेमारी सहित जिले के करीब आधे दर्जन इलाकों में दबिश दी गई थी। इसके बाद कई संदिग्ध दस्तावेजों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया था, साथ ही कई मोबाइल फोन, प्रिंटर सहित कैश बरामद किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments