Thursday, December 26, 2024
HomeखेलND vs AFG -अफगानिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगा...

ND vs AFG -अफगानिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगा भारत, टॉस थोड़ी देर में

वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ है। टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखते हुए यह मैच भी अपने नाम करना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी स्थिति और बेहतर करने की कोशिश करेगी। वहीं, अफगानिस्तान की कोशिश उलटफेर कर जीत हासिल करने की होगी।

हार्दिक को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है। ऐसे में टीम इंडिया यह मैच जीतकर अपने उपकप्तान को खास तोहफा देना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बहुत मुश्किल नहीं होगा, लेकिन विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। भारतीय टीम इससे बचना चाहेगी।

अफगानिस्तान को पहले मैच में मिली हार

अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम 156 रन पर सिमट गई थी और बांग्लादेश ने छह विकेट से मैच अपने नाम किया था। अब अफगानिस्तान की कोशिश भारत के खिलाफ उलटफेर कर वनडे विश्व कप 2023 में पहली जीत हासिल करने की होगी।

पहला मैच जीत चुका है भारत

वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। 200 रन का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट दो रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और लोकेश राहुल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला था और जीत की दहलीज पर ले गए थे। अंत में राहुल ने हार्दिक के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई थी। अब भारत की कोशिश लगातार दूसरा मैच जीतने की होगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments