Friday, February 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पंचायत चुनाव से पहले युवक को...

नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पंचायत चुनाव से पहले युवक को उतारा मौत के घाट

दंतेवाड़ा-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है…। गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही नक्सलियों ने उनका गला रेत दिया,दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा का रहने वाला था बीती देर रात भारी संख्या में नक्सली उसके घर पहुंच गए।पहले कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी…। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया और हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए  दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की है..।

जोगा पिछले 25 सालों से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय था लोगों के मुताबिक वह अपने क्षेत्र का दमदार आदिवासी नेता था। जब सरपंच के लिए महिला आरक्षण होता तो उसकी पत्नी और पुरुष के लिए आरक्षित होता तो वह खुद सरपंच का चुनाव लड़ता और जीतता था…।

साल 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं वहीं जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुका है..। पहले यह CPI में था लेकिन साल 2018 से 2019 के बीच इसने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी…।

दो दिन पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में एक ग्रामीण का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था ,उस वारदात को अंजाम देने हथियारबंद नक्सली देर रात आए थे और ग्रामीण को घर से उठाकर ले गए,और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जंगल में उसकी हत्या कर लाश गांव  को बाहर फेंककर भाग गए थे। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी गांव का था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments