Tuesday, January 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़नगरीय निकाय चुनाव: टिकट जुगाड़ने में लगे नेता

नगरीय निकाय चुनाव: टिकट जुगाड़ने में लगे नेता

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में घमासान मचा हुआ है . निकायों में आरक्षण के बाद पार्षद और मेयर और अध्य्ष के पद को लेकर जबरदस्त उठापठक चल रही है .आरक्षण को लेकर जिन दिग्गजों के वार्डों में बदलाव हुआ है,वो अब दूसरे वार्ड में अपनी जगह तलाश रहे हैं,वहीं जिन निकायों में मेयर की सीट महिला हुई है वहां पर दिग्गज अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं.हालात ये हैं कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दिल्ली दरबार तक नेता चहेतों का नाम लिस्ट की सूची में डलवाने के लिए पसीना बहा रहे हैं.

रायपुर नगर निगम में इस बार महिला प्रत्याशी को मेयर बनने का मौका मिलेगा.इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पत्नियों का चेहरा अपने नाम पर आगे रखना चाहते हैं.पत्नी के लिए नेता आलाकमान के दर पर फील्डिंग करने में व्यस्त हैं. पत्नी के मामले में टिकट लेने की बात करें तो इसमें सबसे आगे कांग्रेस दिखाई दे रही है.

रायपुर में भाजपा से मेयर पद के लिए जहां मीनल चौबे का नाम मजबूत माना जा रहा है.कांग्रेस के ज्यादातर दावेदार महिला किसी ने किसी बड़े नेता की पत्नी है. इनमें दीप्ति दुबे निवृत्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी, अंजना उपाध्याय,पूर्व विधायकविकास की पत्नी परमजीत जुनेजा पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की पत्नी सहित कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने महापौर पद के लिए कांग्रेस से दावेदारी की है. वहीं बीजेपी में भी कई महिला दावेदार का नाम सामने आए आया है.

इसी तरह दुर्ग में भाजपा से गायत्री वर्मा, अलका बाघमार. कानाम  मजबूत कैंडिडेट के रूप में सामने आया है, इसके अलावा और भी कई नाम है लेकिन माना जा रहा है की टिकट इन दोनों में से किसी एक को मिलेगी.जबकि काग्रेस से

रामकली यादव.प्रेमलता साहू का नाम सामने आया है भाटापारा नगर पालिका से भाजपा सेअध्यक्ष पद के लिए शिवरतन शर्मा के भतीजे पूर्व भजयुमो  के जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का नाम तय माना जा रहा है, जबकि कांग्रेस से नाम सबसेसतीश अग्रवाल .और नरेंद्र ठाकुर का नाम सामने आरहा है.. तिल्दा नेवरा नगर पालिका मेंभाजपा से अध्यक्ष पद के लिए चंद्रकला वर्मा और सुरेश वर्मा का नाम मजबूती से सामने आए हैं, हालांकि तिलदा मंडल से पैनल बनाकर जो लिस्ट भेजी गई उसमें सुरेश वर्मा का नाम नहीं है, लेकिन मात्र दो नाम भेजे जाने के बाद तीसरा नाम सुरेश वर्मा का उभर कर सामने आया है ,यहां कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी नारायण छोटू वर्मा जो तीन बार पार्षद रहे हैं औरआशा यादव का नाम सामने आया है, जितेन्द्र सेन सुनील सोनीने  अध्यक्ष के लिए टिकट की मांग की है..
भाजपा मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष प्रत्याशी की घोषणा कल शनिवार को कर सकती है ऐसे बृजमोहन ने आज कहा है कि लोकसभा और विधानसभा की तरह नगर पालिका चुनाव में भी हम प्रत्याशियों की सूची पहले जारी करेंगे और जीतेंगे.. फिलहाल चुनाव लड़ने के लिए मां बनने वाले भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के नाम पर फॉर्म खरीद रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments