Saturday, March 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार:53 लाख की घपलेबाजी के आरोप, 16...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार:53 लाख की घपलेबाजी के आरोप, 16 जोड़ों की शादी में 33 लाख खर्च

रायपुर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में गूंजा,, बलोदाबाजार भाटापारा और रायपुर जिले में योजना के तहत घटिया स्तर की सामग्री खरीदी को लेकर विपक्ष ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरा। वही बालोद जिले में 16 जोड़ों की शादी में 33 लख रुपए खर्च करने के मामले में महिला एवं बाल विभाग विकास मंत्री ठोस जवाब नहीं दे पाई उन्होंने गुणवत्ता विहीन सामग्रियों की खरीदी के मामले में कोई शिकायत नहीं होने के दावे किए ..लेकिन सदन में विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री पर एक के बाद एक सवाल दागते  आरोप लगाए की बालोद जिले में ही इस मामले में 53 लख रुपए का घालमेल किया गया है।

विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस के कांग्रेस सदस्य संदीप साहू ने यह मामलासदन में  उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामग्री खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की जांच को लेकर जानकारी मांगी ।और पूछा कि क्या उपहार सामग्री वितरण में ब्रांडेड के स्थान पर लोकल सामग्रियों के वितरण करने की कोई शिकायत मिली है,…., इन शिकायतों पर जांच और क्या कार्रवाई की गई है ?  इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि अब तक इसमें कोई भी शिकायत नहीं मिली विभाग के द्वरा  प्रति विवाह पर 50 हजार खर्च किया जाता है कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने कहा कि आधी  सामग्री निविदा के जरिए और आधी सामग्री बिना निविदा के जरिए खरीदी की गई है इन सामग्रियों की क्वालिटी खराब होने की शिकायतें हैं…? उन्होंने सदन में आरोप लगाए की गरीब बेटियों के विवाह की अच्छी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है.. उन्होंने बालोद जिले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां 16 जोड़े की शादी में 33 लाख रुपए खर्च कर दिए गए… उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि आखिर ऐसी कौन सी स्पेशल शादी कराई गई है क्या इसमें बाहर से पंडित बुलाए गए थे ..जो इतनी राशि खर्च हो गई इस पर सदन में महिला एवं बाल विकास मंत्री विपक्ष के सवालों में घिर गई कांग्रेस सदस्य कुंवर सिंह निषाद ने बालोद जिले के अलग-अलग स्थान में कराए गए सामूहिक विवाह का ब्यवरा देते हुए कहा कि इसमें 53 लख रुपए का घपला किया गया है।

प्रश्न कल के दौरान ही कांग्रेस सदस्य कुंवर सिंह निषाद के एक तारांकित सवाल के लिखित जवाब में महिला बाल विकास मंत्री ने बालोद जिले के अलग-अलग स्थान में हुए खर्च को जानकारी दी.. इसमें प्रति जोड़ 50000 के हिसाब से 16 जोड़ों की शादी में 8लाख  की जगह 33 लख रुपए खर्च की जानकारी दी.. वहीं गुरुर में 36 जोड़ों की शादी में 18 लाख खर्च की जानकारी दी गई …इसी तरह गुंडर्डर्देही और लोहारा  समेत अन्य स्थानों में हुई शादी में जोड़ों के हिसाब से निर्धारित राशि से कम खर्च करने का ब्यवरा दिया गया विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए मंत्री को सवालों में उलझाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments