Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़मिनी स्टेडियम बना तबेला, खिलाड़ियों की जगह मवेशियों का डेरा, प्लेग्राउंड में...

मिनी स्टेडियम बना तबेला, खिलाड़ियों की जगह मवेशियों का डेरा, प्लेग्राउंड में उगा रहे सब्जी

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की ग्राम पंचायत बुडार में 31.61 लाख की लागत से बना मिनी स्टेडियम बदहाल है.खेल प्रतियोगिताओं के लिए बनाए गए इस स्टेडियम में अब मवेशियों का बसेरा है. खेल का नामोनिशान नहीं है.

 मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में धान और पैरा का ढेर लगा हुआ है, जबकि मैदान में सब्जियां उगाई जा रही है. यही वजह है कि खिलाड़ी अब यहां नहीं आते और ना ही खेल आयोजन हो सकते हैं. मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं है.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेडियम की जमीन उबड़ खाबड़ हो चुकी है. मैदान में गाएं बांधी जा रही हैं. यही नहीं यहां मुर्गा और बकरी पालन किया जा रहा है.स्थानीय खिलाड़ियों और निवासियों ने प्रशासन से स्टेडियम की मरम्मत और देखभाल की मांग की है ताकि इसे खेलों के लिए उपयोगी बनाया जा सके.

 ग्राम पंचायत बुडार के सरपंच का कहना है कि स्टेडियम पंचायत से 6 किलोमीटर दूर है. हम वहां रोज नहीं जा सकते. स्टेडियम की स्थिति पर पहले किसी ने सूचना नहीं दी. अब वहां मुर्गा पालन और बकरी पालन हो रहा है. फंड के अभाव में मिनी स्डेडियम की बदइंतजामी को सुधारना मुश्किल है.

 

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता अनिल मिश्रा ने बताया कि यह स्टेडियम 2016 में बनकर तैयार हुआ. 26 मई 2016 को इसे ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए इस स्टेडियम का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाया. खेल गतिविधियों के बजाय इसे पशुपालन और खेती के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे शासन का पैसा बर्बाद हो रहा है.

हमारा काम निर्माण को पूरा करना था, जो हमने किया. पंचायत द्वारा रखरखाव न होने से स्टेडियम की यह हालत हो गई है

लाखो  की लागत से बना कोरिया का मिनी स्टेडियम बदहाल

ग्राउंड में खिलाड़ी नहीं बल्कि मवेशी ज्यादा नजर आते हैं.

स्टेडियम के मैदान में उगाई जा रही है सब्जीया :

मिनी स्टेडियम में मुर्गी बकरी पालन भी 

थम[ मिनी स्टेडियम बना तबेला, खिलाड़ियों की जगह मवेशियों का डेरा,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments