तिल्दा नेवरा-मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, मंगलवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।मानसून आने में कुछ दिन शेष हैं। ऐसे में मानसून से पहले ही बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।
सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवाए चली, इसके साथ ही कई इलाकों में जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। हालांकि, उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मौसम की मेहरबानी इस पूरे सप्ताह तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, मंगलवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही,30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाए भी चलेगी। ऐसे में अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है।